प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मार्च को मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे। मेट्रो रेल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने टिकट खरीदकर गरवारे मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन की यात्रा की। इस दौरान उनके साथ कुछ स्कूली बच्चे भी नजर आए। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीएम की कई तस्वीरें शेयर कर लिखा कि उन्होंने आम आदमी की तरह टिकट खरीदा। पात्रा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स पीएम के मास्क न पहनने को लेकर सवाल पूछने लगे।
दरअसल, पात्रा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पुणे मेट्रो का शुभारंभ कर एक आम यात्री के भांति ऑनलाइन टिकट बुक कर पुणे मेट्रो की यात्रा की तथा आगंतुक पुस्तक में अपने अनुभव को साझा किया। संबित पात्रा द्वारा शेयर की गई पर सोशल मीडिया यूजर्स में कई तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए।
यूजर्स की प्रतिक्रिया : राजीव निगम नाम के एक यूजर पूछते हैं कि आम यात्री की तरह? सच-सच बताओ फिर बिना मां के की यात्रा करने पर चालान क्यों नहीं काटा गया। गोपाल नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं, ‘मास्क कहां है?’ रोहित नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – आम यात्री के भांति? हे राम जी, अब अवतार लीजिए। प्रभु कलयुग आ गया है, कब लेंगे अवतार?
अंकित त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, ‘ अगर आम आदमी है तो बिना मास्क के चालान कटना चाहिए श्रीमान। खैर छोड़िए, खाता ना बही। जो आप बोलें वही सही।’ तबरेज खान नाम के एक यूजर लिखते हैं – क्या मस्त जोक मारा है। तुम्हारे साहब बिना मास के घूम रहे हैं फिर भी उनका चालान नहीं कटा। जनता पहचान गई है, अब नाटक नहीं चलने वाला है।
मनीष नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि आम यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय ने अप्रैल 2022 तक बिना मास्क यात्रा करने पर 500 रुपए तक का जुर्माना तय कर रखा है, क्या सच में हमारे मोदी जी आम यात्री बन पाए? प्रिया सिंह नाम की एक यूजर पूछती हैं कि आम आदमी का तो माफ नहीं पहनने पर चालान कट जाता है, तुम्हारी आदरणीय ने चालान भरा?
