2022 में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चार राज्यों में जीत हासिल की है। पंजाब में भाजपा गठबंधन हार गया और आम आदमी पार्टी ने सरकार बना ली है। भाजपा ने चार राज्यों में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है लेकिन सवाल ये उठता है कि पंजाब में मिली भाजपा की हार का जिम्मेदार कौन है?
पंजाब में मिली भाजपा की हार का जिम्मेदार कौन? आजतक न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में जब भाजपा प्रवक्ता से एक दर्शक ने सवाल पूछा कि जहां आप जीते हैं उसका श्रेय आप प्रधानमंत्री को दे रहे हैं लेकिन पंजाब हार गये, उसका जिम्मेदार कौन है? इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पंजाब में हमने कहा है, प्रधानमंत्री जी को भी सुना होगा और पार्टी के बड़े नेताओं को भी सुना होगा, उन्होंने कभी भी ये नहीं कहा कि हम यहां सरकार बनाएंगे।”
“हम तो छोटे भाई की भूमिका में थे”: संबित पात्रा ने कहा कि “भाजपा के नेता हमेशा यह कहते हैं कि हम छोटे भाई के रोल में थे क्योंकि शिरोमणि अकाली दल के साथ हमारा गठबंधन था, वो बड़ा भाई थे। हम चार से पांच सीटों पर ही चुनाव लड़ते थे। पहली बार हमने अपने संगठन को वहां पर बनाना शुरू किया है। हम सरकार नहीं बनायेंगे लेकिन जो वोट प्रतिशत हमें मिलता है हम उसे हासिल करते रहें।”
संबित पात्रा ने कहा कि “आप ने वहां पर अच्छी जीत हासिल की है, हम उन्हें बधाई देते हैं। हम वहां एक चुनौती के तौर पर काम कर रहे हैं। हमारे और कांग्रेस के बीच में यही फर्क है। अगर चुनौती है तो स्वीकार करना और अगली बार मेहनत करके मैदान में उतरना ही हमारा काम है।”
बता दें कि पांच राज्यों में से कांग्रेस एक भी राज्य में चुनाव नहीं जीत पाई, उल्टा पंजाब की सत्ता से हाथ धो बैठी। पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला है और भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। गौरतलब है कि पंजाब में 73 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को महज दो सीटों पर जीत मिली, हालांकि बीजेपी का वोट शेयर 6.60 रहा जो साल 2017 के चुनाव में 5.43 था।