जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की जीत पर खुशी बनाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया था। इसी मुद्दे पर चल रही डिबेट के दौरान पीडीपी प्रवक्ता फिरदौस ताक ने कहा कि बीजेपी ने मुल्क में ही पाकिस्तान बना दिया है।

न्यूज़ 18 इंडिया के शो ‘आर-पार’ में चल रही डिबेट के दौरान पीडीपी प्रवक्ता ने कहा कि संबित पात्रा यह मानते हैं कि शो में शामिल दोनों वक्ता मुसलमान हैं तो यह केवल पाकिस्तान का सपोर्ट करेंगे। इसमें इनकी गलती नहीं है क्योंकि इनका दाना पानी इसी से चलता है। लेकिन यह समझना होगा कि मुल्क ऐसे नहीं चलता है।

पीडीपी प्रवक्ता ने कहा, देश में जो कुछ भी गलत हो रहा है उसका जवाब संबित पात्रा और इनकी पार्टी को देना होगा। उन्होंने संबित पात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने वोट हासिल करने के लिए देश के अंदर ही पाकिस्तान बना लिया है।


पीडीपी प्रवक्ता ने कहा, कश्मीर में जो भी मुद्दे हैं उसको यूएपीए से नहीं खत्म किया जा सकता है। पिछले 3 सालों से जो हालात राज्य में बनाए गए हैं, वे बहुत भयानक है। जिस विश्वविद्यालय में भारत का झंडा फहराया जाता था वहां आज पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। बीजेपी को शर्म आनी चाहिए कि कैसे उन्होंने मुल्क को बांट दिया है।

संबित पात्रा ने जवाब में कहा, पाकिस्तान चाहता है कि भारत में एक धर्म विशेष को लेकर तमाम प्रकार की गलतफहमी फैला दी जाए, जिससे यह देश कमजोर हो जाए। उन्होंने कहा कि आज भी हिंदुस्तान के अंदर मुट्ठी भर लोग अफजल गुरु, बुरहान वानी और कसाब के समर्थक हैं।

संबित पात्रा ने कहा, पाकिस्तान के मंत्री यह कह रहे हैं कि भारत के भी कुछ लोग हमारे साथ हैं। इस पर मैं कहूंगा कि जो दुश्मन दिख रहे हैं उनसे लड़ा जा सकता है किंतु जो घर के अंदर सोया हुआ है… उससे आप डिबेट करने के अलावा कुछ भी नहीं कर सकते हो।