संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में हुए हंगामे को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। एक तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है कि देश के 60 % लोगों की आवाज दबाई जा रही है, राज्यसभा में सांसदों के साथ बदसलूकी की गई। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, ‘ विपक्ष ने सदन को सड़क बना दिया।’
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई बात करते हुए कहा कि केवल वेंकैया नायडू जी नहीं रोये हैं, लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लोकतंत्र का हनन हुआ है और लोकतंत्र रोई है। पहली बार संसद में ऐसा हुआ है कि लॉबी में गेट तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करते हुए विपक्ष ने सदन को सड़क बना दिया।
उनके इसी बयान पर सोशल मीडिया पर लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भाजपा दूध की धुली नहीं है, वहीं कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं कि सरकार की मानसिक हालत ठीक नहीं है। एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि देश की संपत्ति आपकी सरकार बेच कर खा गई वह लोकतंत्र की हत्या नहीं है क्या पात्रा जी? @AnshulYadavMp देश बेचना लोकतंत्र है और प्रश्न करना देश द्रोह ?
एक ट्विटर यूजर ने संबित पात्रा पर हमला बोलते हुए लिखते हैं कि ये सच है लोकतंत्र की हत्या हो रही है तभी तो 40 पत्रकार, सुप्रीम कोर्ट के जज, जज से सबंधित लोग, CBI, चुनाव आयोग, विरोधी नेताओं के फोन में पेगासस लगाया गया था ताकि लोकतंत्र बचाया जा सके। @BHARAT_JEEVI से कमेंट किया गया कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।
विपक्ष ने लोकतंत्र की हत्या की है, देश ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगा : @sambitswaraj #ParliamentMonsoonSession pic.twitter.com/ABd0EhDIrp
— News24 (@news24tvchannel) August 12, 2021
एक ट्विटर हैंडल से कमेंट करते हुए लिखा गया कि बिलकुल वैसे ही जैसे 2000 से पहले विपक्ष किया करता था, सदन को बाधित कर के।@tiwarirakesh63 टि्वटर हैंडल से उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि हमें तो लगता है कि सत्ता के लालच में आपकी पार्टी, आपकी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। एक टि्वटर हैंडल से मजे लेते हुए लिखा गया कि संबित पात्रा जी थोड़ा कम फेंका करो, अब ओलंपिक खत्म हो गए हैं।
