उत्तर प्रदेश में खुले में घूम रहे गाय और सांड चुनावों में मुद्दा बन चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों से इस परेशानी से निजात दिलाने का वादा किया था। हालांकि अभी परेशानी खत्म नहीं हुई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो सांडों की सड़क पर चल रही लड़ाई का वीडियो शेयर कर भाजपा पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक बस के सामने दो सांड लड़ते दिखाई दे रहे हैं। वहां मौजूद कुछ लोग इन सांडों को भगाने की कोशिश करते हैं। वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने लिखा कि डबल इंजन के राज में ‘डबल साँड़’ की लड़ाई, जैसे भाजपाई खटपट खुलकर सड़क पर आई। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@rishibagree यूजर ने लिखा कि मानना पड़ेगा, कितने गजब के मुद्दे उठा रहे हैं आप योगी सरकार के खिलाफ। @randheer_final यूजर ने लिखा कि समाजवादी राज्य में सांड नहीं लड़ते थे क्या? जनता को आदत है भाई। @iDineshChawlaa यूजर ने लिखा कि बहुत खूब पूर्व मुख्यमंत्री जी, क्या गज़ब के मुद्दे उठा रहे हैं आप योगी सरकार के खिलाफ़। ऐसे ही सांडो की लड़ाई का आनंद उठाते रहिये, जनता आपको ऐसे ही विपक्ष में बिठाती रहेगी।
@thesharad यूजर ने लिखा कि सपा सरकार होती तो अखिलेश भैया खुद साइकिल से जाकर दोनों सांडों को अलग करते। @Anupsagarsp यूजर ने लिखा कि योगी बाबा की सरकार में हो रही अवैध वसूली के बंटबारे के लिए पहले मंत्री, फिर विधायक, फिर पुलिस और अब सांड भी लड़ रहे हैं। नेता जी कभी गांव में रहते हो या सीधे के सीधे हेलीपैड से उतर के लखनऊ पहुंच जाते हो, यह सब चीजें गांव और शहरों में भी आम हैं। दो सांड मिलेंगे तो लड़ेंगे ही।
बता दें कि समाजवादी पार्टी की तरफ से पिछले कुछ दिनों से लगातार आवारा पशुओं को लेकर बीजेपी (BJP) को घेरने में जुटी है। ये मुद्दा समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भी जोर-शोर से उठाया था। अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाला है, ऐसे में भाजपा के सामने यह मुद्दा फिर एक बार मुसीबत बन सकता है। खबरों की मानें तो सरकार आवारा पशुओं के मुद्दे पर कदम उठाने की तैयारी कर रही है।