यूपी विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। चुनावी भाषणों में तमंचावादी, जिन्नावादी, दंगावादी जैसे शब्दों की बाढ़ आ गई है। चुनावी सभाओं में नेताओं के भाषण अब और अधिक भड़काऊ, उग्र और उत्तेजक हो गये हैं। रविवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से आगरा के ‘बाह’ में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा को संबोधित करने के लिए खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे थे लेकिन यहां मंच पर कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा।
अखिलेश यादव के सामने ही जिलाध्यक्ष को दिखाया तमाचा: दरअसल आगरा के ‘बाह’ में सपा की एक चुनावी सभा के मंच पर ही राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन ने जिलाध्यक्ष को ही तमाचा दिखा दिया। राष्ट्रीय महासचिव का ये रवैया देखकर जिलाध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा तो एक पल के लिए डर गए। मंच पर ही जिलाध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा के बगल में बैठे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बैठे थे लेकिन वे सिर्फ हंसते रहे और जनता के सामने हाथ जोड़े दिखाई दिए।
क्यों भड़क गये राष्ट्रीय महासचिव: सपा की तरफ से बाह विधानसभा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा के समर्थन में सभा आयोजित की गई थी। इस सभा को अखिलेश यादव भी संबोधित करने पहुंचे थे। मंच पर अखिलेश के साथ ही सपा जिलाध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा बैठे थे और दोनों बात कर रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं अखिलेश को पूर्व मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि भावी मुख्यमंत्री कहूंगा, क्योंकि 10 मार्च को अखिलेश मुख्यमंत्री बन जाएंगे’। लेकिन अखिलेश यादव ये सुन नहीं पाए।
मंच पर दिखाया तमाचा तो हंस पड़े अखिलेश यादव: रामजीलाल सुमन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए बड़ी-बड़ी बातें कह रहे थे लेकिन अखिलेश यादव को जीतेन्द्र वर्मा मंच पर अपनी बातों में फंसाए हुए थे। इसी पर रामजीलाल सुमन अपना पोडियम छोड़कर मंच पर बैठे अखिलेश यादव और जीतेन्द्र वर्मा की तरफ बढ़े और तमाचा दिखाकर जिलाध्यक्ष को डांट लगा दी।
इसे देखकर अखिलेश यादव हंस पड़े, सपा समथकों ने भी ठहाका लगाया और फिर जिलाध्यक्ष की भी हंसी निकल गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर बाह में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों का रोजगार छीनकर उन्हें घर बैठाने का काम किया है। ‘बाबा गर्मी निकालने की बात करते हैं और हम गर्मी और सर्दी निकालने की बात नहीं करते। हम नौजवानों को पुलिस में भर्ती करने की बात करते हैं। उन्हें रोजगार दिलाने की बात करते है।’