फिल्म निर्देशक ओम राऊत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के रावण वाले लुक पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इसमें सैफ अली खान रावण नहीं बल्कि खिलजी लग रहे हैं। इसको लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों से एक मीडिया चैनल ने बात की तो एक युवक ने रावण की तारीफ कर दी। जिस पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए।

रावण को लेकर प्रदर्शनकारी ने क्या कहा?

आज तक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर से बात करते हुए प्रदर्शनकारी ने कहा कि, ‘हम किसी मूवी का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि हमारा विरोध इसलिए है कि आदि पुरुष में हमारे आराध्य राम, महान विद्वान रावण… जिनको श्रीलंका के अंदर काफी लोग पूजते भी हैं।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रदर्शनकारी ने कहा कि रावण भले ही एक राक्षस कुल से थे लेकिन वह भी महादेव के भक्त थे। वह भी तिलक लगाकर पूजा करते थे।

सैफ अली खान के किरदार पर उठाए सवाल

प्रदर्शनकारी ने सैफ अली खान के किरदार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस फिल्म में उन्हें रावण की तरह नहीं बल्कि खिलजी की तरह दिखाया गया। इसके साथ उसने रावण की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत बड़े विद्वान थे, उनका मजाक बनाया गया। मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारी ने भगवान राम को लेकर कहा कि हमारे आराध्य को इस फिल्म में चमड़े के कपड़े पहनाए गए हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इस वीडियो को अपनी सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर लिखा कि ‘रावण महादेव के भक्त थे, रावण जो भी कार्य करते थे, तिलक लगाकर करते थे।’ इन भक्तों को अब सीता का हरण करने वाला रावण भी महान लगने लगा है। अभिनव त्रिपाठी नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – किसी भी धर्म के साथ कोई भी चीज प्रस्तुत करने से पहले उस धर्म के विद्वानों से बातचीत कर लेने में क्या चला जाता है लेकिन भाई रावण कब से आराध्य हो गया?

महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘अब तो आमने सामने आ जाना चाहिए संघियों को। यह समस्या किरदार, उसके कपड़े और उसकी वेशभूषा से है या फिर सैफ अली खान के उस किरदार को निभा रहे हैं, उससे है।’ राजा नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अब यह लोग रावण को भी पूजने लगेंगे। सचिन नायक नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – समाज में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो खतरनाक है।