बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham) को लेकर नागपुर से शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ उनके समर्थन में तमाम लोग उतर आये हैं तो उन्हें ढोंगी और अंधविश्वास फैलाने वाला भी बताया जा रहा है। इसी बीच अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने कहा है कि बाबा चादर और फादर से डरने वाले नहीं है।

बागेश्वर धाम के समर्थन में क्या बोलीं साध्वी प्राची?

मीडिया से बात करते हुए साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi on Bageshwar Dham) ने कहा कि बागेश्वर धाम तो एक बहाना है, चादर और फादर का हिन्दुत्व के लिए काम करने वालों को मिटाना इनका लक्ष्य है। बागेश्वर धाम बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मैंने काफी दिन पहले ही उनका खुला समर्थन किया था, आगे भी करती रहूंगी क्योंकि ये सनातन की रीढ़ है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि आप लोग कभी आसाराम, राम रहीम का भी समर्थन किया करते थे। @Pankajgupta5353 यूजर ने लिखा कि पाखंडी अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपना पैसा और समय मत ख़र्च करना। उस पैसे से अपने बच्चे बच्चियों को पढ़ाना लिखाना। कोई बाबा किसी का भविष्य नहीं बता सकता। एक यूजर ने लिखा कि धर्म एक ऐसा छलावा है जिसके जरिये लोगों को लाखों सालों तक बेवकूफ बनाकर रखा जा सकता है।

@Dabbu1111 यूजर ने लिखा कि जाने अनजाने में ही सही लेकिन धन्यवाद उस संस्था का भी होना चाहिए जिसने बाबा की ख्याति और बढ़ा दी। @VaRuN05042734 यूजर ने लिखा कि आशाराम का भी समर्थन करते थे, राम रहीम का भी करते थे और अब बागेश्वर बाबा का भी समर्थन कर रहे हैं। @Soni1Nihal यूजर ने लिखा कि बागेश्वर धाम को जो नहीं जानते थे वो भी जान गये,न केवल जान गए बल्कि खुलकर समर्थन में आ जुटे। विरोधियों को धन्यवाद कहा जाना चाहिए।

बता दें कि नागपुर (Nagpur) की की संस्था ने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Acharya Dhirendra Shastri) पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाकर चुनौती दी थी। हालांकि इस चुनौती को स्वीकार करने की जगह धीरेंद्र शास्त्री नागपुर से रवाना हो गए थे। इसके बाद विवाद खड़ा हुआ। नागपुर विषय पर विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने कभी दूसरे धर्म के लोगों पर सवाल क्यों नहीं उठाए। हमारी हनुमान जी के प्रति निजी श्रद्धा है। हमें ज्यादा सफाई नहीं देना है, हम धर्मांतरण रोकेंगे, हम घर वापसी करवाएंगे।