पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ सचिन के पड़ोसियों ने अब सीमा का विरोध करना शुरू कर दिया है। एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जो सीमा का विरोध करते हुए कह रही है कि इससे हमारे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ेगा। सभी लोग पाकिस्तान से पत्नी लाने की बात करने लगेंगे।

सीमा को लेकर भड़कीं सचिन की पड़ोसी

सचिन की पड़ोसी बताई जा रही महिला के बयान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। महिला का कहना है कि सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस जाना चाहिए। ऐसे तो हमारी नई पीढ़ी बिगड़ जाएगी। फिर तो सभी कहेंगे कि हम तो पाकिस्तान से ही बहू लाएंगे। सचिन क्या है, उसे तो बोलना भी ठीक से नहीं आता। उसे इस लड़के से प्यार हो गया?

महिला ने सीमा को लेकर उठाये सवाल

महिला ने कहा, ‘सीमा पांचवी पास बताती है और फर्राटेदार इंग्लिश बोलती है और कम्प्यूटर भी चलाती है। चार-चार पासपोर्ट लेकर तीन देश पार कर भारत आई है।’ यह महिला सचिन की पड़ोसी बताई जा रही है। वहीं खबरों के अनुसार, सीमा को वापस भेजने को लेकर सचिन के गांव में प्रदर्शन भी शुरू हो गये हैं।

बताया जा रहा है कि संगठन से जुड़ी महिलायें सचिन के गांव में इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने पहुंची। उनके हाथ में कुछ तख्तियां भी थीं, जिस पर नारे लिखे हुए थे। हालांकि स्थानीय लोगों ने महिलाओं का विरोध किया तो वह वहां से चली गईं। हालांकि सीमा हैदर को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। सीमा भारत क्यों आई हैं? हर कोई इसका जवाब जानना चाहता है।

इन्हीं सवालों का जवाब खोजने के लिए सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश की ATS पूछताछ कर रही है और इस मामले की जांच कर रही है। सीमा का कहना है कि PUBG गेम के जरिए सचिन से संपर्क हुआ था। दोनों ने नेपाल में मुलाकात की और वहीं पर शादी भी की थी। यूपी ATS अब सीमा हैदर के हर दावे की जांच कर रही है।