दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक बार फिर सीबीआई के सामने पेश होने वाले हैं। सीबीआई उनसे पूछताछ करने वाली है। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने दिल्ली का बजट तैयार करने के लिए सीबीआई से समय की मांग की थी जिसे मंजूर कर लिया गया था लेकिन मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने फिर एक दावा किया है।

अब क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

ABp न्यूज को इंटरव्यू देते अरविंद केजरीवाल की तस्वीर को शेयर करते हुए रुबिका लियाकत ने ट्वीट किया है कि अरविंद केजरीवाल का कहना है कि “मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.. हमारे सोर्स बता रहे हैं”। अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@pafcoms यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी, रविवार को मेरी एक महत्वपूर्ण मीटिंग है तो मैं इस मनोरंजन को देख पाने में असमर्थ हूं, कृपया इसे मंडे के लिए प्लांन करवाएं। @Qaem_Mehdi यूजर ने लिखा कि IB,CBI और RAW सब इन्हीं को तो रिपोर्ट करते हैं। @Saurabhsippy_ यूजर ने लिखा कि ये पूरा पंजाब चुनाव और MCD चुनाव में गिरफ्तार होने की बात कहकर ही वोट लिए, लगता है नया नाटक करके ये पंजाब मैटर से सबका ध्यान हटाना चाहते हैं।

@sid_up007 यूजर ने लिखा कि अलग ही चल रहा है, सब मिले हुए हैं जी। @kumarabhinav791 यूजर ने लिखा कि अरे इनके सोर्स बड़े कमाल के होते हैं, ऐसे ही नहीं कहते हैं ये कि सब मिले हुए हैं, जी क्योंकि जनाब भी मिले हुए होते हैं।@KrPradeepPandey यूजर ने लिखा कि वैसे इनकी भविष्यवाणी कभी सच हुई है क्या? अभी हाल का तो मुझे याद है, गुजरात में लिखकर भविष्यवाणी कर रहे थे कि आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बना रही है, फिर क्या हुआ? सबने देखा।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को लेकर आगे कहा कि सीबीआई ने सिसोदिया के आवास पर छापा मारा और उनके बैंक लॉकरों की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। मनीष सिसोदिया वो शख्स है, जिसने देश की आजादी के 75 सालों के बाद लोगों को यह उम्मीद दी है कि उसके बच्चों का अच्छा भविष्य हो सकता है। गौरतलब है कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए 26 फरवरी को बुलाया है.