उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान हो गया है। जिसके बाद कई बीजेपी नेताओं के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपनी जनसभाओं के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसके साथ ही वह कई तरह के तीखे बयान भी दे रहे हैं। जिसको लेकर एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या मुसलमान और पाकिस्तान का नाम लिए बगैर आप लोग चुनाव नहीं जीत सकते हैं? इसका उन्होंने जवाब दिया।

‘एबीपी न्यूज़’ पर हो रहे इंटरव्यू के दौरान एंकर रुबिका लियाकत द्वारा यूपी सीएम से सवाल किया गया, ‘ विपक्षियों का आरोप है कि योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अगर पाकिस्तान और मुसलमानों का नाम ना ले तो जीत ही नहीं सकती है?’ सीएम योगी ने इस सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोलते हुए कहा कि जब हम सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहे थे तो वह उनका अपमान कर रहे थे।

सीएम योगी ने सपा प्रमुख के एक पुराने बयान का जिक्र कर कहा कि वह राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर जिन्ना का महिमामंडन कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के दौरान शिक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि हमने इस क्षेत्र में बहुत सारी चुनौती का सामना किया है। जिस समय हम लोग शिक्षा को लेकर काम कर रहे थे, उस दौरान समाजवादी पार्टी के लोग पाकिस्तान की बात कर रहे थे।

गजवा – ए – हिंद क्यों कहा? : सीएम योगी द्वारा हाल में ही गजवा ए हिंद को लेकर दिए गए एक बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का नाम लेकर जवाब दिया। उन्होंने ओवैसी पर पलटवार कर कहा कि जो लोग जिस भाषा में बोलते हैं, उनको उसी भाषा में जवाब देना चाहिए। उनका सपना कभी भी सत्य होने वाला नहीं हैं।

भारत सरकार द्वारा लाए गए तीन तलाक कानून के विषय पर योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वह संविधान को मानते हैं तो तीन तलाक कानून का स्वागत क्यों नहीं करते। जानकारी के लिए बता दें कि 27 फरवरी को यूपी के पांच चरणों का मतदान पूरा हो गया है। 7 चरणों में होने वाले इस मतदान का रिजल्ट 10 मार्च को दिया जाएगा।