कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। उनके कांग्रेस छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता सचिन पायलट और बीजेपी नेता जितिन प्रसाद की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह – तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।
वायरल तस्वीर पर कुछ यूजर्स सचिन पायलट पर भी चुटकी लेते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि कांग्रेस का केवल एक ही विकेट बचा हुआ है। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अब कुछ दिन बाद सचिन पायलट भी बीजेपी की ओर चले जाएंगे। वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेई ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा – सत्ता को विचार मानने का दौर.. संख्या को विचारधारा समझने का दौर…।
अरुण कुमार सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि जिन जिन युवा नेताओं के लिए राहुल गांधी पार्टी के पुराने नेताओं से लड़े, पार्टी में उनको आगे बढ़ाया, उनको मंत्री बनवाया। उनके राज्यमंत्री के अधिकार के लिए तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह से मिले। उनमें से ज्यादातर ने संकट के समय राहुल गांधी को छोड़ दिया। सौरभ त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – ये फोटो थी या भविष्यवाणी।
पत्रकार बृजेश राजपूत ने कमेंट किया कि तू कब चलेगा बोल? अखिलेश शर्मा नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया – तीन चले गए, एक अभी बाकी है। नवनीत मिश्रा नाम के टि्वटर यूजर ने सचिन पायलट की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अभी 1 विकेट शेष। एलपी पंत नाम के एक यूजर ने लिखा कि तस्वीर के तीन चेहरे भाजपा के साथ.. सियासत ने आईने को हैरत में डाल दिया है।
विक्रांत नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि आज सचिन की बारी है। सुशील कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – सिंधिया जी कह रहे होंगे कि अब तुम क्या सोच रहे हो? विनय दीक्षित नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘सचिन भाई तुम भी जल्दी डिसीजन ले लो।’ अनिल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि चार यार थे, बड़े दिलदार थे। तीन आ गए, चौथा तैयार है। जानकारी के लिए बता देगी आरपीएन सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मौजूद थे।