मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले रोहित शर्मा कितने भावुक और नरम दिल के हैं यह हम 2023 विश्व कप के फाइनल में देख चुके थे जब ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार ने रोहित को अंदर से तोड़कर रख दिया था। रोहित को वह हार इतनी चुभी थी कि यह खिलाड़ी ग्राउंड पर अपने आंसू नहीं रोक पाया था। हालांकि अपने आंसुओं को छिपाने के लिए रोहित शर्मा कैमरे से बचते हुए ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। इन दिनों सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें हिटमैन को भावुक होते हुए देखा जा सकता है।
देशभक्ति गीत सुन भावुक हुए रोहित
रोहित का यह वीडियो उनकी बेटी समायरा के स्कूल एनुअल फंक्शन का है जहां एक देशभक्ति गाने को सुनते हुए रोहित इमोशनल हो गए और अपने आंसू पोंछते हुए दिखाई दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों…’ को सुनकर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू गिरने लगे। किसी तरह उन्होंने खुद को संभाला, लेकिन उनके भावुक होने वाला मूमेंट कैमरे में कैद हो गया जो अब वायरल हो रहा है।
वीडियो में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी दिखीं
इस वायरल वीडियो में रोहित शर्मा के अलावा मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि जिस स्कूल का यह वीडियो है वह अंबानी ग्रुप का ही है। रोहित की बेटी समायरा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है। उसी स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में रोहित शर्मा नजर आए। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि रोहित एक सच्चे भारतीय और देशभक्त क्रिकेटर हैं।
पहले भी भावुक नजर आ चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा इससे पहले 2023 विश्व कप के फाइनल में भी भावुक नजर आए थे जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया था। इससे पहले रोहित शर्मा 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भावुक हुए थे जब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार मिली थी।
