Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां लुटेरों के एक ग्रुप को लूटपाट करने के बाद जितना फायदा नहीं हुआ उससे ज्यादा नुकसान हो गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एक व्यापारी से 80,000 रुपये छीनने की कोशिश में, गैंग को अपनी 2 लाख रुपये की बाइक घटनास्थल पर ही छोड़नी पड़ी।

लुटेरों ने बैग छीनने की कोशिश की

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना गुरुवार देर रात अयोध्या नगर इलाके में हुई। रात करीब 11 बजे, किराना व्यापारी नीरज पिछले कुछ दिनों की कमाई लेकर घर लौट रहे थे, तभी एक निजी स्कूल के पास मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की।

Delhi News: स्कूल के बाहर चाकूबाजी, सीने में धंसा चाकू लिए थाने पहुंचा किशोर, हिरासत में तीन नाबालिग

इस दौरान हुई हाथापाई में नीरज का स्कूटर पलट गया और पैसों से भरा बैग उनके हाथ से छूट गया। हमलावरों ने बैग तो छीन लिया, लेकिन जब उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट करने की कोशिश की, तो वह स्टार्ट नहीं हुई। नीरज की मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो लुटेरे घबरा गए, अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल ही भाग गए।

दिल्ली में डबल मर्डर, दुकान में बैठे दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या, दो कार में बैठकर आए थे अपराधी

बाद में पुलिस ने लगभग 2 लाख रुपये कीमत की मोटरसाइकिल जब्त कर ली और कहा कि उसके रजिस्ट्रेशन नंबर से गिरोह की पहचान हो चुकी है। मामले की जाँच जारी है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

साइबर ठग को लगा दिया चूना

गौरतलब है कि इससे कुछ मिलता-जुलता मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी सामने आया था। यहां एक युवक ने साइबर ठग को चकमा देकर उसके खाते से 10,000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। जब जालसाज को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है तब उसने अपने पैसे वापस पाने की गुहार लगानी शुरू कर दी।