Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नकाबपोश बदमाश एक छोटी सी दुकान में लूटपाट करने के इरादे से घुसता है। जबकि उसका एक साथी बाहर बाइक पर बैठा उसका इंतजार कर रहा होता है। बदमाश अंदर आते ही दुकानदार से मारपीट शुरू कर देता है और काउंटर में रखे सामान व पैसे उठाने लगता है।

बच्ची ने पूरे हालात की दिशा ही बदल दी

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि दुकानदार कुछ समझ ही नहीं पाता और घबराकर पीछे हट जाता है। इधर, लुटेरा उससे पैसे और मोबाइल छीन लेता है। इसी दौरान दुकान के भीतर मौजूद एक छोटी बच्ची संभवतः दुकानदार की बेटी का रिएक्शन ऐसा होता है, जिसने पूरे हालात की दिशा ही बदल दी। जब वो देखती है कि उसके पिता से लूटपाट की जा रही है, तब वो अपना लॉलीपॉप भी लुटेरे को दे देती है।

गर्लफ्रेंड से रात को मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों को हुआ शक, ऐसी जगह छिपने का लगाया दिमाग, पल भर में बदल गया मंजर- Video Viral

बच्ची के ऐसा करने के बाद लुटेरे को समझ नहीं आता कि वो अब करे क्या। बच्ची की मासूमियत के उसका दिल पिघल जाता है और फिर वो लूटा हुआ सारा सामान रखकर, बच्ची से थोड़ा प्यार करके चला जाता है। बच्ची की आंखों में डर तो था, लेकिन उससे ज्यादा हिम्मत थी। यही हिम्मत बदमाशों को पीछे हटने पर मजबूर कर देती है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

यह वीडियो देखने वालों को भी भावुक कर रहा है। कई यूजर्स बच्ची की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कभी-कभी सबसे छोटी उम्र ही सबसे बड़ी हिम्मत दिखा देती है। कुछ लोग यह भी लिख रहे हैं कि बच्ची ने जिस तरह बिना डरे बदमाशों को रोक दिया, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।

रेलवे स्टेशन पर चेहरा ढककर चुपचाप रोता दिखा शख्स, दर्द में आंसू छिपाने की करता रहा कोशिश, Viral Video देख फट जाएगा कलेजा

इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है और लोग छोटी बच्ची को ‘लिटिल हीरो’ कहकर उसकी तारीफ कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि बहादुरी उम्र नहीं देखती—सिर्फ दिल देखती है।