सड़क हादसों के एक से एक विचलित कर देने वाले वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को सड़क नियमों की महत्वता को समझाने का काम किया है। सड़क पर अधिकतर हादसे किसी न किसी की गलती की वजह से ही होते हैं। अगर हम सही ड्राइव कर भी रहे हैं तो सामने वाले की गलती कभी-कभी हम पर भारी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही इस वीडियो में नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक न सिर्फ हादसे का शिकार होते-होते बचा है बल्कि वह अपनी जान से हाथ धोने से भी बचता नजर आ रहा है।
ट्रक के नीचे आने से बचा युवक
वायरल वीडियो में बाइक सवार एक युवक सड़क पर बाइक समेत फिसल जाता है। इसके बाद बाइक उसके हाथ से छूट जाती है और युवक का पूरा शरीर ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच जाता है। बाइक सवार युवक ने ट्रक के नीचे आने से खुद को बहुत अच्छे तरीके से बचाया। उस युवक ने हेलटमेट भी नहीं पहना हुआ है। इस वीडियो ने एक कहावत को एकदम सही साबित किया है कि ‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोय’ उस युवक की जान जिस तरह जाते-जाते बची है उसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि उस पर ऊपर वाले की मेहर हुई जो वह ट्रक के नीचे नहीं आया।
हाईवे पर चलते ऑटो में लूट की कोशिश, लुटेरों से भिड़ी महिला; डेढ़ किलोमीटर तक चला घमासान
लोगों ने सड़क सुरक्षा की बताई अहमियत
वायरल वीडियो को ट्विटर पर @boltaknp नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “”जाको राखे साईया मार सके न कोई”। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा है- वक्त अच्छा हो तो कोई तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वहीं एक और अन्य यूजर ने कहा है- जिस इंसान की जिंदगी बाकी हो उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं मार सकती, ये दुर्घटना उसका एक उदाहरण है। एक और अन्य यूजर ने कमेंट कर कहा है- वाकई यह वीडियो सड़क सुरक्षा की अहमियत को याद दिलाता है। मोटरसाइकिल सवार का बाल-बाल बचाव देखकर यही लगता है कि ऊपरवाला चाहे तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
हाल ही में देहरादून से भी सामने आया था ऐसा वीडियो
बता दें कि कुछ ऐसी ही एक घटना हाल ही में देहरादून में घटी थी जहां एक शख्स ट्रक के पीछे भाग रहा था। वह इस ट्रक को रोकना चाहता था, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोक और भागने वाला युवक भागते-भागते सड़क पर गिर गया। इस दौरान वह ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बचा। गनीमत यह रही कि वह ट्रक के नीचे नहीं आया।
यहां देखें वीडियो
देहरादून वाला वीडियो