चेन्नई सुपर किंग पांचवी बार चैंपियन बनी है। जीत के हीरो बने रविंद्र जडेजा। जीत के बाद जब रविंद्र जडेजा महेंद्र सिंह धोनी के पास पहुंचे तो उन्हें उठा लिया और फिर गले मिल खुशियां मनाई। हालांकि रविंद्र जडेजा की पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, मैच के दौरान रिवाबा जडेजा मैदान पर मौजूद थी, जिसकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

रिवाबा ने छुए रविंद्र जडेजा के पैर

जब मैच जीतकर जडेजा अपनी पत्नी के रिवाबा के पास पहुंचे तो रिवाबा ने जडेजा का पैर छूआ। इसके बाद दोनों गले मिले और ख़ुशी जाहिर की। सोशल मीडिया पर रिवाबा द्वारा रविंद्र जडेजा का पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आ रहे ऐसे रिएक्शन

@Raghav9826 यूजर ने लिखा, “संस्कार रीति रिवाज छोटा नहीं करते बल्कि बहुत ऊँचा दर्जा देते हैं। हमें गर्व हैं सर जडेजा और उनके परिवार पर।” @kesariyabhakt यूजर ने लिखा- “इन्हें बहुत सम्मान, एक तरफ जहां लोग अपने परंपराओं को निभाने में शर्म महसूस करते हैं तो वहीं रिवाबा को देखकर ख़ुशी हुई।”

@JairamTyagi यूजर ने लिखा, “ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की धर्मपत्नी रिवाबा सिंह जडेजा (जामनगर विधायक) ने सर पर दुपट्टा ओढ़े अपने पतिदेव के पैर छूकर जीत की शुभकामनायें दी! उन्होंने महान सनातन धर्म के संस्कारों और संस्कृति का जीता जागता उदाहरण पेश किया।” एक यूजर ने लिखा, “इतिहास में पहली बार ये देखने को मिला। रविंद्र जडेजा की धर्मपत्नी भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा भारतीय परिधान में और पत्नि धर्म को पालन करते सर को गले लगाया। पैर छूकर आशीर्वाद लिया।”

वहीं चेन्नई सुपर किंग के चैम्पियन बनने के बाद रविंद्र जडेजा ने पत्नी रिवाबा, बेटी और महेंद्र सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह ट्राफी के साथ नजर आ रहे हैं। रविंद्र जडेजा ने अंतिम दो गेंदों पर अच्छा शॉट खेलकर मैच का रख ही बदल दिया और चेन्नई सुपर किंग को लगातार पांचवी जीत मिली है।

रिवाबा जडेजा का जन्म 2 नवंबर 1990 को गुजरात के राजकोट (Rajkot) में हुआ है। उनके पिता का नाम हरदेव सिंह सोलंकी और मां प्रफुल्लबा सोलंकी हैं। यहां पढ़िए रिवाबा जडेजा से जुड़ी और अधिक जानकारी