सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब एक्टिव नजर आने वाली फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भारतीय सेना (Indian Army) पर एक ट्वीट (Tweet) किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का पारा हाई हो गया। मामला बढ़ता देख ऋचा चड्ढा ने एक लंबा पोस्ट लिख माफ़ी मांग ली लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें है। वहीं टीवी एंकर रुबिका लियाक़त (Rubika Liyaquat) ने भी फिल्म अभिनेत्री पर भड़कते हुए एक ट्वीट किया।
एंकर ने किया ऐसा ट्वीट
एंकर रुबिका लियाक़त ने ऋचा चड्ढा की माफ़ी के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा,”सुना है Galwan says hi कहने वाली ने देश में अपने ख़िलाफ़ हाय-हाय का माहौल देख,अपने ही ट्वीट को bye कह दिया है… हिंद की सेना से मज़ाक़ भारी पड़ेगा ही पड़ेगा।”
लोगों ने भी लगाई फटकार
पत्रकार अशोक श्रीवस्तव ने कमेंट किया – दाऊद के इशारों पर नाचने वाले बॉलीवुड का लेटेस्ट वर्जन है ये जिन्हें भारतीय सेना को भी ट्रोल करने में शर्म नहीं आती। वैसे मोहतरमा ने कुछ पढ़ा लिखा तो होगा नहीं, वरना पता होता कि गलवान में क. संतोषबाबू के 20 जांबाज जवानों ने बलिदान होने से पहले चीन के 3 से 4 दर्जन जवानों को मारा था। वहीं ऋचा चड्ढा की माफ़ी के बाद उन्होंने लिखा,”नाना नानी, मामा मामी सब याद आ गए #RichaChadha को।” वकील जयवीर शेरगिल ने लिखा कि सोशल मीडिया पर सेना के शौर्य,पराक्रम और बलिदान पर सवालिया निशान उठाने वाले,सरहद पर एक दिन गुजार लें। वहां न तो स्क्रिप्ट होती है न लाइट, कैमरा,वहां केवल एक्शन होता है।
पत्रकार दीपक चौरसिया ने कमेंट किया कि गलवान का जिक्र कर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भारतीय सेना का मजाक उड़ाया है। फ़िल्म हिट कराने को लेकर ये लोग कितने नीचे तक गिर जाते हैं। आजकल इनका पाकिस्तान प्रेम काफ़ी चल रहा है क्या? पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने लिखा,”हर लेफ्टिस्ट को सेना से शिकायत हैं। हर लेफ्टिस्ट कश्मीर में 370 की वापसी चाहता है। हर लेफ्टिस्ट की थ्योरी में चीन विजेता है और भारत पराजित। लेफ्टिस्टों की जात की पहचान कितनी आसान हो चुकी है। ये ऋचा चड्ढा हैं और ये लेफ्टिस्टो का गैंग ऑफ वासेपुर है।”
बीजेपी ने भी बोला हमला
ऋचा चड्ढा के बयान पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “अपमानजनक ट्वीट। ऋचा चड्ढा कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं इसलिए उनकी इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है। इसलिए मैं मुंबई पुलिस से उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं।” जानकारी के लिए बता दें कि ऋचा चड्ढा ने अपने गलवान वाले बयान पर माफ़ी मांगते हुए कहा कि मेरा इरादा सेना का अपमान करना नहीं था।