सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने हाल में ही वीवीआईपी गेस्ट हाउस में योगी आदित्यनाथ सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर जब उनसे रिपोर्टरद्वारा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे निकलने पर जंगली शेर की तरह हड़कंप मच जाता है।
दरअसल, ओमप्रकाश राजभर एक समाचार चैनल से बातचीत कर रहे थे। योगी के मंत्री से मुलाकात पर ओपी राजभर ने कहा कि वह एक ऐसे जीव हैं, जैसे जंगल से शेर निकलता है तो हड़कंप हो जाती है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की समस्या के विषय पर मुख्यमंत्री और मंत्री से मुलाकात नहीं करेंगे तो किस से मिलेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दो आदेश दिए गए थे। जिस पर सरकार द्वारा अभी भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसके साथ उनकी ओर से कहा गया कि उन्होंने बलिया और बनारस की रोडवेज बसों के लिए दयाशंकर सिंह से बात की है। बीजेपी के साथ जाने वाली अटकलों पर उन्होंने साफ किया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उनकी पार्टी सपा गठबंधन के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मिलना जुलना तो सब से लगा ही रहेगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव और अखिलेश के बीच चल रही तनातनी के विषय पर उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेता तो जयंत चौधरी भी हैं लेकिन वह नाराज नहीं हैं। इसके साथ यह भी कहा कि केशव देव मौर्य भी नाराज नहीं हैं। ओपी राजभर ने कहा, ‘ यह समाजवादी पार्टी के परिवार का मामला है, यह बात अखिलेश यादव बता सकते हैं क्योंकि उनकी पार्टी का मामला है।’
ओपी राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव को बेहतर पता होगा कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें कितना झटका दिया है। अभी तो वह चुनाव समाजवादी पार्टी से ही जीत कर आए हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस बारे में शिवपाल यादव से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है। शिवपाल द्वारा योगी आदित्यनाथ की तारीफ किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘ राजनीतिक परिवार के बीच इस तरह नोक – झोंक होती रहती है।’