उत्तर प्रदेश के कार्यकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ने वाले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव हारने के बाद आजाद ने कहा कि वह इस हार से दुखी नहीं हैं। एक चैनल से बातचीत के दौरान आजाद से पूछा गया कि क्या आप अखिलेश यादव के लिए वोट कटवा साबित हुए? भीम चीफ आर्मी ने इसका जवाब।
दरअसल, चंद्रशेखर आजाद एक चैनल से बात कर रहे थे। जिसमें रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आपको आजाद समाज पार्टी के 2 साल पूरे होने पर बधाई दी जाए या योगी के सामने चुनाव हारने पर संत्वाना दी जाए? चंद्रशेखर आजाद ने जवाब दिया, ‘ पिछले 5000 सालों में सहानुभूति के बहुत सारे अवसर आए। अब आगे बढ़ने की लड़ाई शुरू हो गई है और हम तैयार हैं।’
उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक संघी अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे, तब तक हम शांति से बैठने वाले नहीं हैं। चुनाव हारने को लेकर आजाद ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी जमानत नहीं बची। ये मुझे और काम करने का हौसला देगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि मुझे उन लोगों के लिए दुख है जिन्होंने करोड़ों रुपए खर्च किए लेकिन जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर फेंक दिया।
अखिलेश यादव के लिए वोट कटवा साबित हुई है आप? : इस सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इस बार विकल्प के तौर पर बहुजन समाज ने उनको वोट दिया तो फिर मैं कहां से वोट कटवा साबित हो गया। अगली बार हम मेहनत करेंगे तो यही वोट हमारे खेमे में आएगा। उन्होंने दावा किया कि मेरी वजह से किसी की भी सरकार बनने से नहीं रुकी।
चुनावी ट्रेनिंग कैसी हुई? : इस पर चन्द्रशेखर आजाद ने बताया कि इस चुनाव के जरिए उन्होंने बहुत कुछ सीखा। अब हम बिहार और उत्तर प्रदेश की तरह धोखा खाने वाले नहीं बनेंगे। उन्होंने दूसरे दलों पर आरोप लगाया कि इन सभी के पास आरएसएस के लोग बैठे हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले आजाद को मात्र 4, 501 वोट मिले।
