बाराबंकी में मारपीट का मामला सामने आया है। बेटी के लिए अस्पताल में एसी रूम न बुक कराये जाने पर बाप ने ससुर और अन्य लोगों के साथ मारपीट की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना जिलाधिकारी निवास से कुछ ही दूरी पर हुई है।

बहू को अस्पताल में कराया गया भर्ती

आवास-विकास कॉलोनी में रहने राम कुमार ने बताया कि उनके पुत्र राहुल कुमार की पत्नी को डिलीवरी के लिए जिलाधिकारी आवास के पास एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया था, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची का जन्म ऑपरेशन से हुआ था।

ससुर ने लगाया गंभीर आरोप

राम कुमार ने बताया कि मैं अपनी पत्नी और बेटी के साथ अस्पताल में पहुंचे तो वहां पहले से बहू के पिता और भाई पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि लखनऊ के रहने वाले बहू के पिता ने शराब पी हुई थी। उन्होंने बहू के लिए एसी कमरा ना बुक करने को लेकर बहस करनी शुरू कर दी।

बताया गया कि दोनों में बहस इतनी बढ़ गई कि स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। बहू के पिता पर आरोप है कि उन्होंने रामकुमार की पिटाई की और अभद्र्ता की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग महिला, पुरुष और एक शख्स को पीट रहे हैं। वहीं मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका है।

रामकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है तो वहीं पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस इस मामले की सच्चाई का पता लगा रही है कि आखिर दोनों पक्षों में विवाद क्यों शुरू हुआ, मारपीट की स्थिति क्यों पैदा हुई? क्या राम कुमार ने जो आरोप लगाये हैं वो सत्य है?

यह भी पढ़ें:

नेशनल हाइवे पर गिरा पत्थर और 3 सेकेंड में गाड़ियों का बन गया कचूमर, डराने वाला वीडियो हो रहा वायरल

विदेशी महिला के साथ शख्स ने की बदसलूकी, वायरल वीडियो देख भड़क उठे लोग

बेटी की शादी में झूमकर डांस कर रही थी आंटी, बारात लेकर वापस चला गया दूल्हा; लगा ये गंभीर आरोप