कोविड संक्रमण के कारण देश में हालात बेहद बदतर हो चले हैं। आलम ये है कि लोगों को ना तो सही समय पर अस्पताल में जगह मिल रही है और ना ही जरूरी दवाइयां। श्मशान में भी लाशों को जलाने के लिए भारी भरकम रकम चुकानी पड़ रही है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तो लोगों ने लाशों को जलाने की जगह संगम क्षेत्र में उन्हें दफना दिया है। संगम पर करीब 2000 लाशों को दफनाया गया है। वहां के हालात देख सोशल मीडिया में लोग सन्न हैं। सरकार की आलोचनाओं के दौर के बीच वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा है।
रवीश कुमार ने प्रयाग राज में संगम किनारे के हालातों पर लिखा- इन दिनों आस्था आहत नहीं होती है । जैसे जैसे केस कम होंगे आई टी सेल का व्हाट्स एप फार्वर्ड बढ़ने लगेगा। आपने नोटिस किया होगा कि मोदी और मोदी सरकार को महान बताने वाला व्हाट्स एप फार्वर्ड आने लगा होगा जिसमें बताया गया होगा कि कैसे सरकार ने राज्यों को चेता दिया था। उसमें यह नहीं लिखा होगा कि मोदी जी की चेतावनी के बाद योगी जी ने क्या किया। आप उसके चक्कर में पड़ने लगेंगे। लोग मरते रहेंगे। मुर्दे सच बोलते रहेंगे।
यूपी सरकार जहां प्रदेश में कोरोना पर काबू की बात कर रही हैं वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसे फटकार लगाते हुए कहा है कि राज्य में कोविड पर काम राम भरोसे ही चल रहा है।
हाई कोर्ट की इस टिप्पणी पर भी रवीश कुमार ने तंज कसा है। रवीश कुमार ने लिखा- फटकार और सरकार में कोई नाता नहीं है इसलिए हर दिन सरकार कोर्ट में फटकार सुन लेती है। उसे फ़र्क़ नहीं पड़ता।
रवीश कुमार का यह तंज वायरल हो रहा है। तमाम यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। Raghvendra Awasthi नाम के यूजर ने लिखा- कम से कम उन भाजपाई मुख्यमंत्रियों ने बंगाल चुनाव में भाषण देने की जगह अपने राज्यों में इंतजाम करने में वक्त लगाया होता तो शायद परिणाम इतने गंभीर नहीं दिखते।
Vidya Arvind नाम के फेसबुक अकाउंट से लिखा गया- बिल्कुल रवीश जी। मोदी बखान whatsapp पर आने लग गया है कि कैसे इतने दिन चुप्पी साधकर मोदी कोरोना के बेहतरीन इलाज की खोज को बढ़ावा देने में लगे थे और मानवता के हाथ एक अचूक दवा लग गई है।