दशहरा के दिन रावण दहन किया जाता है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है। 24 अक्टूबर को देश भर में रावणदहन किया जाना है, जिसको लेकर खूब तैयारी की गई है। इसी बीच एक रावण का वीडियो वायरल हो रहा है जो रामलीला के मंच पर खड़े होकर गुटखा खा रहा है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स की खूब मजे ले रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो लखनऊ या कानपुर का है, जहां के रामलीला में रावण बना शख्स मंच पर खड़ा होकर, रावण के वेश में गुटखा खाने लगा। वहां मौजूद दर्शकों ने इसका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो शेयर कर @Live_Gyan ने लिखा, ‘लखनऊ, कानपुर का रावण है। रजनीगंधा खा रहा है। ऐड देख लिया था न, मुंह में रजनीगंधा कदमो में दुनिया!’ एक ने लिखा, ‘मैंने फालतू में तपस्या की जब रजनीगंधा खाने से ही दुनिया कदमों में आ रही है।’ नीरज ने लिखा, ‘अपने वध से कुछ क्षण पूर्व लंकापति, लंका में बैठ मधुमोहित नृत्य करती नृत्यांगनाओं के बीच सुकून से “रजनीगंधा” खाते हुए।’
अक्षय ने लिखा, ‘अब कानपुर का रावण है तो रजनीगंधा खायेगा ही ना, दिल्ली का होता तो छोले–कुलचे खा रहा होता।’ पीयूष ने लिखा, ‘संदेश गहरा है, कलयुग में गुटखा खाओगे तो रावण रामलीला में कहलाओगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘रावण नाम से ही बुराई का ख्याल मन में आ जाता है, वैसे आजकल कनपुरिया मसाले के मामले में छाए हुए हैं और अब यह कलियुग का रावण रजनीगंधा खा रहा है। यह मसाला निर्माताओं के खिलाफ कोई साजिश तो नहीं है।’
बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तमाम लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है तो कुछ कहना है कि गुटखा खाकर ही इस रावण ने कलयुग में खुद को रावण साबित किया है। मतलब इस समय जो भी गुटखा खाएगा, वह रावण ही कहलाएगा।