Ravana Dahan Viral Video Viral: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से रावण दहन का बेहद चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, यहां बाग मुगलिया-आशिमा मॉल इलाके में दो अज्ञात युवक-युवती ने शाम को होने वाले रावण दहन से पहले ही बृहस्पतिवार सुबह उसके पुतले को आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुतले में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें एक शख्स यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि कथित तौर पर नशे में धुत एक पुरुष और एक महिला ने सुबह करीब छह बजे पुतले में आग लगा दी और फिर बिना नंबर प्लेट वाली लाल रंग की कार से दोनों भाग गए। उसने दावा किया कि पुतला जलाने से पहले दोनों काफी देर से इलाके में घूम रहे थे।
पटना में रावण की ‘अकाल’ मौत, दहन से पहले ही टूट गई गर्दन; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश कश्यप ने बताया कि पंडित अटल बिहारी वाजपेयी उत्सव समिति के अध्यक्ष आदित्य राम दुबे ने इस घटना के सिलसिले में मिसरोद थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। यह धारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से संबंधित है।
दुबे ने अपनी शिकायत में कहा कि इस कृत्य से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। एसीपी ने बताया कि इस घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दशहरा की शाम को परंपरा के तहत रावण के पुतलों का दहन किया जाता है।
देखें वीडियो-