कोलकाता रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद मन खराब हो जाएगा। हजारों लोग रोजाना ट्रेन का सफर करते हैं, ऐसे भी वे स्टेशन से खाने-पीने की चीजें लेते हैं और खाते हैं। अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह देखकर स्टेशन पर खाने से पहले लोग 100 बार सोचेंगे। ट्रेन में मिलने वाले खोने से पहले ही लोगों का भरोसा उठ चुका है, सोशल मीडिया पर यात्रियों ने कई वीडियो भी पोस्ट किए हैं। हालांकि इस बार मामला ट्रेन के भोजन का नहीं बल्कि कोलकाता के सियालदह स्टेशन के फूड स्टॉल का है।

buzzpedia.in के इंस्टा पोस्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फूड स्टॉल में चूहे को ग्लास के अंदर देखा जा सकता है, वहां खाने की चीजें रखी हुईं हैं, चूहा उस पर घूम रहा है और खा रहा है। इस तरह के भीजने को अब जो भी खाएगा वह बीमार पड़ सकता है। वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

शर्मनाक! लेक्चरर पति ने टीचर पत्नी का बांधा मुंह, पहनाया हार और छात्र नेता के कपड़े उतार दोनों को पीटते हुए निकाला जुलूस, Video Viral

दरअसल, कोलकाता के सियालदह रेलवे स्टेशन के एक वायरल वीडियो में एक चूहा खाने के स्टॉल पर लगे ग्लास फूड डिस्प्ले के अंदर घूम रहा है और कथित तौर पर वहां रखा खाना खा रहा है। इस घटना ने संक्रमण की आशंका और यात्रियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता की चिंता को बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर रेलवे के खाद्य सुरक्षा मानकों और घटना पर प्रतिक्रिया पर सवाल उठाते हुए आलोचना शुरू हो गई।

दोनों तरफ से हमला 1000 प्रतिशत, नुकसान 0.00%, छोटी बिल्ली और बच्चे के बीच जंग, आखिर में जो हुआ देख चौंक जाएंगे; देखें Viral Video

रेलवे ने जवाब दिया कि शिकायत पहले ही मिल चुकी है और स्टॉल मालिक पर जुर्माना लगाया गया है, वीडियो की प्रामाणिकता की अभी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है। खैर, आप बताइए क्या क्या सभी रेलवे खाद्य स्टालों पर सख्त स्वच्छता निरीक्षण लागू किया जाना चाहिए?

देखें वायरल वीडियो-