गुजरात में किसानों को खाद के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। जब किसान लाइन में खड़े-खड़े परेशान हो गए तो उन्होंने खुद खड़े होने की जगह चप्पल और जूतों को लाइन में लगा दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जूते और चप्पलों की लाइन का वीडियो शेयर कर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ‘गुजरात मॉडल’ पर चुटकी ली है।
वीडियो कच्छ जिले के रापर तहसील का बताया जा रहा है, जहां खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। उन्हें लाइन में खड़ा कर दिया गया। तेज धूप से परेशान किसानों ने खुद खड़े होने की जगह अपने जूतों और चप्पलों की ही लाइन लगा दी। जूते चप्पलों की लाइन लगाकर किसान खुद छाए में बैठ गए। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
राकेश टिकैत ने ऐसे कसा तंज
किसान नेता राकेश टिकैत ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, ‘यह हालात देश के सबसे मजबूत राज्य गुजरात के हैं जिसके मॉडल को लेकर देश में चर्चा होती है। कच्छ जिले के रापर तहसील में खाद लेने के लिए किसानों को तेज धूप से बचने के लिए जूते चप्पलों को कतार में लगाना पड़ रहा है और केंद्र सरकार किसानों की आयु दोगुनी करने की बात करती है।’
कौशिक नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘चप्पलों की इस लाइन को देखकर हैरान मत होइए, क्योंकि की विकासशील गुजरात की ये तस्वीर हैं, जहां यूरिया रासायनिक खाद लेने के लिए कड़ी धूप में लंबी में खड़े रहने की बजाय, चप्पलों को ही लेन में लगा दिया गया हैं।’ जिग्नेश मेवाणी ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री के विकास वाले गुजरात का हाल देखिए। कच्छ ज़िले में यूरिया खाद लेने के लिए किसानों को लंबी कतार में खड़ा होना था तो किसानों ने धूप से बचने के लिए अपने जूते और चप्पल ही लाइन में लगा दिए।’
@AmitChavdaINC ने लिखा, ‘ये वीडियो गुजरात के डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास की है, कच्छ जिले के रापर तहसील के लोगों को यूरिया खाद लेने के लिए कई घंटो तक कड़ी धूप में लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाद नहीं मिली तो जूते चप्पल की लाइन लगानी पड़ी।’ जेडीयू की तरफ से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया, ‘ये गुजरात मॉडल की असली तस्वीर है। मोदी जी, अमित शाह जी के गुजरात में किसानों को खाद नहीं मिल रही है। कच्छ जिले में अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों ने तेज धूप से बचने के लिए अपने जूतों-चप्पलों को लाइन में लगा रखा है।’