Ramleela Funny Viral Video: भारत में रामलीला का आयोजन धार्मिक आस्था और परंपराओं से जुड़ा होता है। हालांकि, बीते कुछ वर्षों में इस सोच में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अब रामलीला में बॉलीवुड के गाने बजत हैं और कलाकार खूब डांस करते हैं। इनदिनों रामलीला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शूर्पणखा का किरदार निभा रहा कलाकार डांस करता दिख रहा है।
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
पारंपरिक संवादों के बीच उन्होंने बॉलीवुड के हिट गाने पर जमकर ठुमके लगाए और दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर शूर्पणखा का किरदार निभाने वाला कलाकार सात समंदर पार गाने पर डांस कर रहा है। यह अनोखा अंदाज देखकर वहां मौजूद लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।
जैसे ही यह वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर पहुंचा, यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। किसी ने लिखा, “रामलीला में ऐसा डांस पहली बार देखा है।” तो किसी ने मजाक में कहा, “अब रामलीला भी रियलिटी शो बन गई है।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं। खास बात यह है कि दर्शकों ने इस बदलाव को मनोरंजन के रूप में लिया और इसे खूब पसंद किया। हालांकि, कुछ यूजर्स ने नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि रामलीला एक धार्मिक आयोजन है, उसमें इस तरह की फूहड़ता की कोई जगह और जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि फिलहाल शारदीय नवरात्र चल रहा है। ऐसे में अनेकों जगह रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में आयोजन के जुड़े वीडियो की सोशल मीडिया पर बाढ़ आई हुई है। बीते दिनों भी कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। वीडियो में दिखाया गया था कि कैसे एक छोटी-सी चूक के कारण कलाकार और पंडाल में आग लग गई थी। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…