प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में बीजेपी और कांग्रेस का आरोप – प्रत्यारोप जारी है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने इस मामले में समाचार चैनल आजतक से बातचीत की। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की यात्रा को लेकर कुछ कहा तो एंकर ने उनसे पूछा कि आपके कहने पर पीएम को सड़क मार्ग से नहीं जाना चाहिए। BKU नेता ने इसका जवाब दिया।

दरअसल एंकर अंजना ओम कश्यप ने टिकैत से पूछा कि इस मामले को बीजेपी साजिश बता रही है और इससे इंकार कर रही है। आप इसके बारे में क्या कहेंगे? क्या आपको पता है कि वह कौन लोग थे जो फ्लाईओवर पर पीएम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे? टिकैत ने जवाब दिया कि सड़क पर विरोध का कोई भी कार्यक्रम नहीं था।

उन्होंने आगे पीएम नरेंद्र मोदी की बात करते हुए कहा कि उनसे किसने कह दिया था कि 120 किलोमीटर सड़क मार्ग के द्वारा वह कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। जब हवाई जहाज से उतरे तो हेलीकॉप्टर के बजाए सड़क मार्ग से जाने लगे, ऐसा तो नहीं होना चाहिए था। इसके साथ उन्होंने यह भी शंका जाहिर की कि क्या बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के पीएम पद की गरिमा को बदनाम कर रही है। टिकैत ने कहा कि पिछली दो बार से पीएम हेलीकॉप्टर से जाने के बजाय सड़क से जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को 10 दिन पहले ही यह प्रोग्राम बना लेना चाहिए कि उनको गाड़ी से जाना है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर पीएम सड़क मार्ग से जाते हैं तो बहुत सारे सिस्टम ठीक हो जाते हैं। अंजना ने उनसे पूछा कि कल का मौसम आपको पता है? रोड से जाने का फैसला तो इसलिए ही लिया गया कि मौसम खराब था।

टिकैत ने कहा कि अगर मौसम खराब था तब भी उनको 130 किलोमीटर सड़क मार्ग से जाने का रिस्क नहीं लेना चाहिए था। अंजना ने पूछा कि आपके कहने पर पीएम को सड़क से यात्रा रोक दी जाए? टिकैत ने जवाब दिया, ” हमारे कहने से क्यों रोकी जाएगी। आप 10 दिन पहले प्रोग्राम बनाकर पीएम को किसी राज्य में भेजो। पीएम कहीं भी जाएंगे तो सड़कें ठीक हो जाती हैं। हमने यह 30 सालों में बहुत देखा है।”