भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों पर भी हमला बोलते नजर आते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से वह किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने ट्रैक्टर – ट्राली पर बैठकर बाढ़ का जायजा लेने जा रहे अधिकारियों की तस्वीर साझा कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है।

राकेश टिकैत ने शेयर की यह तस्वीर

राकेश टिकैत में बाढ़ का जायजा लेने जा रहे कुछ अधिकारियों की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि कुछ अधिकारी ट्रैक्टर – ट्रॉली पर बैठकर बाढ़ का जायजा लेने जा रहे हैं। इस तस्वीर के साथ राकेश टिकैत ने लिखा, ‘ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के ट्रैक्टर/ ट्रॉली को पकड़ कर उस पर जुर्माने के तौर पर 10 हजार रुपए की बात कर रही है और दूसरी तरफ अफसर ट्रैक्टर – ट्रॉली में बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। सरकार अपना फैसला वापस लेकर किसान हितों के लिए कार्य करें।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

अंकुर सिंह नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि ये नेता लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण क्यों किया करते हैं? कभी हेलीकॉप्टर से तो कभी नाव से और अधिकारियों के लिए ट्रैक्टर दे रखा है। शिवम नाम के एक यूजर ने राकेश टिकैत की बातों का समर्थन कर लिखा – दुर्घटना ट्रैक्टर ट्रॉली की वजह से नहीं बल्कि नशे में गाड़ी चलाने की वजह से होती है। सरकार अगर सच में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है तो शराबबंदी करनी चाहिए ना कि ट्रैक्टर पर पाबंदी।

अजय प्रताप नाम के एक यूज़र लिखते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार का ट्रैक्टर पर रोक लगाने का मकसद केवल किसानों को परेशान करना है वरना एक्सीडेंट तो कई वाहनों से होते हैं। क्या सरकार उन सब को बंद कर देगी? हिमेश नाम के यूजर ने लिखा, ‘इतने बड़े अफसर इनको ट्रैक्टर में भी कुर्सी चाहिए, आम जनता ट्रैक्टर में मजदूरी के लिए जाए तो उस पर जुर्माना।’ फैजान नाम के एक यूजर ने पूछा कि क्या हुआ चौधरी साहब आंदोलन नहीं कर रहे हैं? थक गए हैं क्या?

ट्रैक्टर – ट्रॉली को लेकर योगी सरकार ने दिए ऐसे निर्देश

योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल में ही हुए एक ट्रैक्टर दुर्घटना के बाद राज्य के ग्रामीण इलाकों में यातायात को लेकर एक निर्देश दिया था। योगी सरकार ने ट्रैक्टर-ट्राली व ट्रक से यात्रा को असुरक्षित बताते हुए निर्देश दिया था कि यात्रा के लिए किसी भी हालत में ट्रैक्टर ट्रॉली अदरक का उपयोग न किया जाए। यातायात विभाग की तरफ से कहा गया कि राज में ट्रैक्टर ट्रॉली व डंपर पर सवारी ले जाने वाले पर एक्शन लिया जाएगा। नियम का उल्लंघन करने वालों को 10 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा।