भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) अक्सर ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अपना बयान देते रहते हैं। टीवी चैनल और अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए वह सरकार को धमकी देते भी नजर आते हैं। हाल में ही उन्होंने ट्वीट करते हुए धमकी दी कि देशभर में किसानों का आंदोलन फिर से किया जाएगा। टिकैत के ट्विटर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा कि इस बार फंडिंग कहां से होगी।

राकेश टिकैत का ट्वीट : किसान नेता द्वारा केंद्र सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए लिखा गया कि केंद्र सरकार एमएसपी पर कमेटी गठन के नाम पर छल करने का काम कर रही है। एसकेएम से तीन नाम लेकर कमेटी का स्वरूप और योजना भी नहीं बताना चाहती। उन्होंने आग के धमकी भरे अंदाज में लिखा कि इस धोखे का जवाब फिर से देशभर में किसानों का आंदोलन कर दिया जाएगा।

यूजर के कमेंट्स : राकेश टिकैत की धमकी पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके समर्थन में कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनको बुरा भला कहने में पीछे नहीं हैं। रजनीश नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि आपको लगता है कि एक बार फिर से देश के लोग इस कथित किसान आंदोलन का सहयोग करेंगे। मूर्ख किसी और को समझना। वैसे इस बार फंडिंग कहां से हो रही है?

सुभाष राणा नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – ताऊ इस बार किसी भी गफलत में मत रहना क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ आ गए हैं और आपका बक्कल उतार देंगे। विनय पांडे ने लिखा कि टिकैत भैया अब ऐसा तो बिल्कुल भी मत करना, पहले तो यह बताओ कि इस बार किसान आंदोलन के लिए फंडिंग कौन करेगा? तुमने तो किसान आंदोलन को रोजगार बना लिया था।

मोहित गहलोत ने राकेश टिकैत के ट्वीट पर कमेंट किया कि टिकैत साहब, जरा ध्यान से क्योंकि बाबा जी फुल फॉर्म में हैं । ऐसा ना हो कि आपके पेट्रोल पंप और प्रॉपर्टी का हिसाब किताब करने लग जाएं । आपको ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप खुद बहुत ही समझदार हैं। अरविंद कुमार पूछते हैं कि अरे टिकैत जी इस बार तो चुनाव भी नहीं है। कौन सी पार्टी से पैसा लेकर आंदोलन करोगे?