सेना भर्ती के नए नियम अग्निपथ को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने इसका समर्थन करने वालों पर निशाना साधा है। किसान नेता ने कहा कि जो लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, वह अपनी पक्की नौकरी छोड़कर लोगों को इसका लाभ बताएं। टिकैत के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए अपने रिएक्शन देने लगे।
टिकैत का बयान : अग्निपथ योजना लाए जाने के बाद से ही किसान नेता लगातार इसके विरोध में बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस विषय को लेकर उन्होंने 3 जुलाई यानी रविवार को यूपी के गाजियाबाद में संयुक्त किसान मोर्चा की एक बैठक बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि अग्निपथ का समर्थन करने वाले लोग, अपनी पक्की नौकरी छोड़कर 4 साल में अग्निपथ ज्ञान प्राप्त करके देश को उसका फायदा बताएं।
यूजर्स के रिएक्शन : शादाब सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि राकेश टिकैत को यह समझना पड़ेगा कि अग्निवीर देश की सेवा के लिए बनने जा रहा है, लाल किले पर हमला करने के लिए नहीं। सुरेश नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – लगता है इनको किसानों ने छोड़ दिया है इसलिए दूसरे मुद्दे पर बात करने लगे हैं। मनीष त्रिपाठी नाम के एक यूजर राकेश टिकैत का समर्थन करते हुए कहते हैं कि अगर आप जैसा आंदोलन इस योजना के खिलाफ कोई कर पाएगा तो सरकार को झुकना पड़ेगा।
आलोक नाम के एक यूजर ने लिखा कि अगर आप को राजनीति में इतना ही आने का शौक है तो कोई पार्टी ज्वाइन क्यों नहीं कर लेते? सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर सवाल करते हैं – राकेश टिकैत को जिस हिसाब से मीडिया में दिखने की ललक है, इस हिसाब से तो इन्हें नेता बन ही जाना चाहिए। अजीत कुमार सिंह लिखते हैं कि अग्निपथ पर राय देने वाले लोग उसके बारे में जानते नहीं हैं। वैसे अगर आपको हर मुद्दे पर इतना बोलने का शौक है तो चाचा कोई पार्टी ज्वाइन कर लो।
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश में किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने हाल में ही कई ट्रेनों और बसों में आग लगा दी थी।