सक्रिय हैं। उनकी ओर से कहा गया कि उत्तर प्रदेश में ‘मिशन यूपी’ की शुरुआत की जाएगी। इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर वह एक न्यूज़ चैनल से बातचीत कर रहे थे। जिसमें एंकर संदीप चौधरी ने उनसे पूछा कि बीजेपी को सजा देने के लिए मिशन यूपी की शुरुआत कर रहे हैं? किसान नेता ने इस सवाल का जवाब दिया।

दरअसल ये इंटरव्यू समाचार चैनल न्यूज़ 24 पर हो रहा था। जिसमें टिकैत से पूछा गया, ‘ आप बीजेपी को सजा देने के लिए मिशन यूपी पर निकल पड़े हैं? इसके साथ ही आप इस बात की भी ताल ठोक रहे हैं कि आप गैर – राजनीतिक हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि आप पढ़ते हो नहीं केवल इस तरह के सवाल पूछने लगते हो। उन्होंने आगे कहा कि जब सरकार हमारी बात नहीं मानेगी तो हमें कुछ तो करना पड़ेगा।

राकेश टिकैत ने एंकर की बात पर कहा कि हमने किसी से नहीं कहा है कि बीजेपी को वोट मत दो। जिसको जो समझना होगा वह समझ ले। इस पर एंकर ने कहा कि यहां पर लोग नादान थोड़ी बैठे हैं। आप लोगों से एक राजनैतिक अपील कर रहे हैं कि बीजेपी को सजा दो। इसके जवाब में टिकैत ने पीएम नरेंद्र मोदी</strong> का जिक्र कर कहा कि वह किसी पार्टी के प्रधानमंत्री हैं या फिर देश के पीएम हैं।

टिकैत ने बताया कि हमारे द्वारा कहा गया है कि जो भी बीजेपी के नेता गांव में आएंगे तो उनसे आप लोग सवाल जवाब कीजिएगा। हम किसानों के कुछ सवाल हैं, उसका जवाब जो भी नेता देगा वह पास हो जाएगा और नहीं तो फेल हो जाएगा। एंकर ने उनसे पूछा कि आप भी इस बात को स्वीकार कर लीजिए कि आपके द्वारा राजनीतिक संदेश दिए जा रहे हैं?

टिकैत ने कहा कि हम किसी तरह का कोई संदेश नहीं दे रहे हैं। हम गैर राजनीतिक लोग हैं, हम ने केवल इतना कहा है कि सरकार से सवाल पूछते रहना है। इस पर एंकर ने कहा कि आप होशियारी दिखा रहे हैं कि बीजेपी को वोट देने के लिए मना करेंगे लेकिन किसी और को वोट देने के लिए नहीं कहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पिछली 31 जनवरी को कृषि मुद्दों पर देश भर में ‘विश्वासघात दिवस’ मनाया गया था।