उत्तर प्रदेश में आज छठें चरण का मतदान हो रहा है। 7 मार्च को सातवें चरण के मतदान के बाद 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यूपी के चुनावी नतीजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसान मतगणना केंद्रों पर ट्रैक्टर लेकर डेरा डालें। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
टिकैत ने कही यह बात : राकेश टिकैत ने मतगणना में धांधली की आशंका जताते हुए कहा कि जिला पंचायत चुनाव में जो किया गया था, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए मतगणना शुरू होने से 1 दिन पहले मतगणना केंद्रों पर किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और वहां पर डेरा डालें। उन्होंने किसानों से अपील की कि 9 मार्च को अपने कपड़े और बिस्तर के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच जाएं।
यूजर्स की प्रतिक्रिया : पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कमेंट किया कि लो जी, ईब यो, जाट का छोरा इस जिद पर अड़ गया। कोको को गोरखपुर के ढ़ब के मानेगा। अनुज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि राकेश टिकैत का जोश एकदम हाई है। कमलेश नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं – राकेश टिकैत को धैर्य रखना चाहिए क्योंकि 10 मार्च के बाद गर्मी बढ़ने वाली है।
सुधीर नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि यह बहुत जरूरी है क्योंकि बीजेपी को इस बात का अंदाजा हो गया है कि वह हारने वाली है। कपिल सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – टिकैत जी चिंता मत करिए 10 मार्च को आपके सभी सपने टूटने वाले हैं क्योंकि फिर से योगी जी आने वाले हैं। संजय कुमार नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘ चौधरी साहब एकदम तैयार बैठे हैं, मतगणना में तो गड़बड़ी होने ही नहीं देंगे।’
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में आज छठवें फेज की वोटिंग हो रही है। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को हुई थी, जिसमें 58 सीटों पर वोट पड़े थे। यूपी के चुनाव नतीजे को लेकर सभी पार्टियां दावा कर रही है कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनने जा रही है।