भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने नई दिल्ली में किसानों की एक बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की तारीफ की। शिक्षा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इस पर भी ध्यान देना होगा, जैसे दिल्ली की सरकार ठीक काम कर रही है। राकेश टिकैत द्वारा दिए गए बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
राकेश टिकैत का बयान
शिक्षा मॉडल की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इसकी ओर भी ध्यान देना होगा, दिल्ली की सरकार शिक्षा को लेकर अच्छा काम कर रही है। इस तरह का हम हम पूरे देश में कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम किसी पार्टी की बात नहीं कर रहे हैं लेकिन जो भी अच्छा काम करेगा। हम उससे अच्छी तरह बातचीत कर सकते हैं। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन के दौरान मोदी सरकार ग्रामीणों के खिलाफ कई पॉलिसी लेकर आई है।
दूध को लेकर सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि अगर दूध बड़ी-बड़ी कंपनियां बेचेंगे तो हमारे किसान क्या करेंगे। पशुओं की समस्या पूरे देश में है। उन्होंने कहा कि गन्ने की फसलों का भुगतान भी सही समय पर नहीं किया जाता है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करने को लेकर कहा था कि उनका यह पायलट प्रोजेक्ट है। टिकैत के बयान पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने समर्थन भी किया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
विनोद कुमार नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि अरविंद केजरीवाल जी को राकेश टिकैत को ही दिल्ली का शिक्षा मंत्री बना देना चाहिए। 1 लोगों को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटते हैं तो दूसरा किसानों के नाम पर दंगे फैलाते हैं। इन लोगों को अब सब अच्छी तरह से समझने लगे हैं। सुधांशु कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा – शिक्षा के लिए आप परेशान क्यों हो रहे, कभी खेती और किसानों की भी बात कर लिया करो। राजेंद्र भाटी नाम के एक यूजर लिखते हैं कि हर जगह ज्ञान देना अच्छी बात नहीं है। बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना।
रवि रावत नाम के एक यूज़र तंज कसते हुए लिखते हैं कि केजरीवाल को अब तो नया गुरु मिल गए हैं। राघवेंद्र त्रिपाठी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘लो जी, न्यूयॉर्क टाइम्स के बाद अब राकेश टिकैत ने भी शिक्षा मॉडल की तारीफ कर दी है। वैसे राकेश टिकैत पर ज्यादा भरोसा किया जाए या फिर न्यूयॉर्क टाइम्स पर? दीपक नाम के एक यूजर ने लिखा – अब आपका ही सैटिफिकेट बाकी था।
जय सिंह कमेंट करते हैं कि आप सीधा सीधा राजनीति में क्यों नहीं उतर जाते हैं, अरे आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ लेना राकेश टिकैत जी। सुधांशु सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘इसी बात पर आप दिल्ली के किसी सरकारी स्कूल में अपना नाम भी लिखवा लीजिए, तब ज्यादा बढ़िया प्रचार कर पाएंगे।’ एक अन्य सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया कि भाई साहब डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि वह किसान नेता है या फिर शिक्षा मंत्री बनने की कोशिश कर रहे हैं?
