भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले उन्होंने आशंका जाहिर की है कि ईवीएम के साथ छेड़खानी की जा सकती है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में फेल होने वालों को भी पास होने का सर्टिफिकेट मिलेगा। टिकैत के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
दरअसल, टिकैत ने ईवीएम के विषय पर कहा कि किसान 2 दिन की छुट्टी रखकर ईवीएम पर निगरानी रखें। शक जाहिर करने के पीछे टिकैत ने कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में इसी तरह का हथकंडा अपनाया था। इसके साथ उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के विषय पर कहा कि सरकार ने पहले ही उनके वोटों की गिनती अपनी तरफ कर ली है।
राकेश टिकैत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लिखा, ‘आपने जिस को वोट दिया है। उसके वोट आपके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम भी आपका है। जनता को निगाह रखनी होगी।’ टिकैत ने युवाओं से अपील की है कि देश को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी लिखा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार ने वादाखिलाफी की है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : सोशल मीडिया पर कुछ लोग टिकैत के बयान का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आपको भी पता है कि बीजेपी आने वाली है इसलिए पहले से ही ईवीएम वाला बहाना ढूंढ रहे हैं। संतोष भट्ट नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि बुलडोजर बाबा आने वाले हैं, उनके स्वागत की तैयारी करिए। सूरज नाम के एक यूजर लिखते हैं – आप तो धरने की दुकान बन गए हैं, वैसे ही योगी जी आने वाले हैं इसलिए इस प्रदेश में धरना मत देना।
आयुष नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि किसान 10 मार्च को बीजेपी के घर होम डिलीवरी करेंगे। आदर्श चौधरी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आपकी बात सभी युवाओं को सुननी चाहिए। 10 मार्च को काउंटिंग के दौरान भाजपा के लोग बेईमानी करने की पूरी कोशिश करेंगे। कुलदीप सिंह नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट आया – किसान का चोला पहनकर राजनीति क्यों करते हो? अगर राजनीति करनी है तो मैदान में आइए।