किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, राकेश टिकैत देश में बेरोजगारी के खिलाफ जंतर-मतर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे थे। भारतीय किसान संघ (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और पुलिस थाने में बैठाए जाने की तस्वीर को भी शेयर किया है।

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर किया गिरफ्तारी का दावा

राकेश टिकैत ने खुद को गिरफ्तार किये जाए का दावा कर ट्वीट किया, ‘सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी। यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा।’ इस ट्वीट के साथ राकेश टिकैत ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वह थाने में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिर आंदोलन की राह पर राकेश टिकैत!

इस ट्वीट करीब दो घंटे बाद राकेश टिकैत ने एक और ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार बेरोजगारों, नौजवानों, किसानों और मजदूरों के दमन और उत्पीड़न पर उतारू है। अधिकारों की लड़ाई के लिए लंबे संघर्ष को तैयार रहना होगा। केंद्र की शह पर दिल्ली पुलिस ने बेरोजगार युवाओं से नहीं मिलने दिया।

सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आनंद चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि बेरोजगारी बंगाल में भी बहुत है, आओ कभी बंगाल में। शिक्षक भर्ती घोटाले पर बोलने की छोड़ो, अगर मन में भी सोचा ना तो दिल्ली पुलिस ने सिर्फ उठाया था, बंगाल पुलिस सेवा भी करेगी! बिपिन नाम के यूजर ने लिखा कि अभी आपका एक ट्वीट आया था कि आप को गिरफ्तार किया गया, अब आपका ट्वीट आ रहा है कि आपको मिलने नहीं दिया गया, आखिर पूरा मामला क्या है?

असलम सैफी नाम के यूजर ने लिखा कि जब तक बिल पास नहीं हुआ तब तक आप लोगों को प्रोटेस्टसे हटना नहीं चाहिए था, अब और मुश्किल हो जाएगा। आदिल खान नाम के यूजर ने लिखा कि आपके विचार महान है साहब, अगर आपकी दया दृष्टि 2014 में भाजपा के प्रति नहीं होती तो आज भाजपा सत्ता में नहीं होती। सबको अपने कर्मों का फल मिलता है!।

बता दें कि राकेश टिकैत के हिरासत में लिए जाने के बाद भाकियू के कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर में एकत्रित हो गए और धरना शुरू कर दिया। वहीं राकेश टिकैत के साथ ही दिल्ली पुलिस ने कई समर्थकों को भी हिरासत में लिया हुआ है। हालांकि राकेश टिकैत ने दावा किया कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।