देश के कई पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। वह भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसी बीच तमाम राजनीतिक दल के नेता इस प्रदर्शन पर में शामिल हो रहे हैं और अपनी बात कह रहे हैं। हालांकि नेताओं के प्रदर्शन में शामिल होने के बाद इस पर जमकर राजनीति हो रही है। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने भी प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही है।

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कही ये बात

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है कि पदक जीतकर जिन्होंने विदेशों तक तिरंगा फहराया और देश को गौरव की अनुभूति का एहसास कराया, वो आज मान और सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस न्याय की लड़ाई में शामिल होने के लिए हम भी 02/05/2023 को जंतर मंतर दिल्ली पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग राकेश टिकैत के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@ssengarbjp यूजर ने लिखा कि बस-बस अब यही बाकी था? @speaks_prav यूजर ने लिखा कि अब किसी का बक्कल नहीं उरातेंगे क्या? @TheTaur6243 यूजर ने लिखा कि हां, बस आपकी ही कमी थी यार। @avasthi_krishan यूजर ने लिखा कि श्रीमान की कमी महसूस हो रही है धरने में आपके बिना जंतर-मंतर सुना लग रहा है। @virajjain33 यूजर ने लिखा कि तथाकथित किसानों का ही किया धरा है, आगे इन्हें हटाकर फिर से वही पुराना आंदोलन चलाने की फिराक में हो और कुछ नहीं।

@JhaNirupam यूजर ने लिखा कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक तथाकथित गरीब किसान नेता राकेश टिकैत जी भी अब पहलवानों के साथ दंगल में पधार चुके हैं। @pareshkacha6 यूजर लिखा कि पंजाब मैं किसानों को उनकी फसल के दाम अच्छे नहीं मिल रहे और आप दिल्ली जा रहे हो, आपको तो पंजाब में होना चाहिए। इन सब खिलाड़ियों को खेल में भाग लेने से इनकार कर देना चाहिए तब जाकर समझ आएगा सरकार को।

बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। राजनीतिक दल के तमाम नेता इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। अब इस मामले को राजनीति भी शुरू हो चुकी है।