राजस्थान में अब बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में जीत दर्ज करने विधायकों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कोई खुले में मांस बेचने वालों को सीधी धमकी दे रहा है तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो मफियायों को धमका रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सिंह राठौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह माफियाओं को नाश्ते में खाने की बात कह रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले बीजेपी विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘जो माफिया की तरह कार्य करते हैं, उनको यह पता नहीं है कि मैं माफिया को नाश्ते में खाता हूं। यहां पर जितने माफिया हैं, वो कान खोलकर सुन लो, अगर रोक सकते हो तो रोक लो, नहीं तो नाश्ते में खाऊंगा इन माफिया को।’

उन्होंने कहा, “ढूंढ-ढूंढ कर बाहर निकालूंगा, गड्ढे से खोदकर बाहर निकालूंगा… कानून की ताकत से इन माफिया को खत्म कर दूंगा… हिम्मत है तो रोक कर दिखा दो।” बताया जा रहा है कि यह वीडियो विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद का है, जब वह अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।

राज्यवर्धन सिंह राठौर के बयान के एक X यूजर ने लिखा, ‘हमें देखना होगा कि माफियाओं पर कितना कंट्रोल लगता है। अगले पांच साल हमें आपके दावे और वादे को ही तो देखना है।’ सोहन नाम के यूजर ने लिखा, ‘2017 के बाद सभी बीजेपी नेताओं को योगी की तरह दहाड़ने का खुमार चढ़ गया है।’ एक ने लिखा, ‘जिसने आंतकवादियों को कुछ नहीं समझा, उसके आगे ये गैंगस्टर क्या हैं?’

बता दें कि जयपुर ग्रामीण से सांसद और भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झोटवाड़ा सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था। उन्हें बंपर वोटों से जीत हासिल की है। राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी को 50 हजार से अधिक मतों से करारी शिकश्त दी। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजनीति से पहले सेना में 23 साल तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं।