Rajkot Stray Dog Attack News: गुजरात के राजकोट में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यहां के बाहरी इलाके शापर-वेरावल इलाके में सोमवार सुबह एक प्रवासी मजदूर की पांच साल की बेटी की आवारा कुत्ते के हमले में मौत हो गई। पिछले पांच महीनों में इस इलाके में किसी बच्चे पर कुत्तों का यह दूसरा जानलेवा हमला था।
बहुत ज्यादा खून बहने लगा
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता, विरल वियानामा, हाल ही में शापर-वेरावल में अपने एक रिश्तेदार के घर आई थी। उसके परिवार के अनुसार, वह बाहर खेल रही थी जब एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसकी गर्दन पर काट लिया। वह बेहोश हो गई और उसका बहुत ज्यादा खून बहने लगा।
परिजनों ने कहा कि उसे पहले पास के एक अस्पताल ले जाया गया और फिर राजकोट सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन भर्ती होने के तुरंत बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। शापर-वेरावल राजकोट नगरपालिका सीमा से बाहर एक इंडस्ट्रियल एरिया है। इस इलाके में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर श्रमिक बस्तियों में रहते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक मई में, ऐसे ही एक और परिवार के छह साल के बच्चे की उसकी मां के सामने आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा बुरी तरह नोचने से मौत हो गई थी। यह ताजा घटना प्रशासन के उन दावों पर सवाल उठाती है कि नसबंदी अभियानों के कारण आवारा कुत्तों की संख्या में कमी आई है।
हालांकि, अधिकारियों द्वारा आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर रोक लगाई गई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि जिस फैक्ट्री में लड़की पर हमला हुआ था, उसके पास ही कुत्तों को खाना खिलाया जा रहा था।