राजस्थान में भाजपा द्वारा जारी किए गये एक पोस्टर पर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने जिस किसान की फोटो को उपयोग कर किसानों की बदहाली दिखाने की कोशिश की, वो किसान सामने आया और बताया मैं इस सरकार से खुश हूं और ना मेरी कोई जमीन नीलाम हुई है और ना ही मैं कर्ज में हूं। इस मौके को कांग्रेस ने तुरंत लपक लिया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसान को मिलने के लिए बुला लिया।

भाजपा की तरफ से राजस्थान के कई इलाकों में एक पोस्टर लगाया गया है, जिस पर लिखा गया है, ’19 हजार से अधिक किसानों की जमीन हुई नीलाम, नहीं सहेगा राजस्थान।’ इस पोस्टर पर एक किसान की तस्वीर लगाई गई। किसान का नाम माधोराम है जो जैसलमेर जिले के पोकरण का रहने वाला है। अब माधोराम का कहना है कि उनकी तस्वीर को लगाकर भाजपा ने उनको बेइज्जत किया है। उनकी यह तस्वीर बिना उनकी आज्ञा के लगाई है।

पोस्टर लगने से मेरी इंसल्ट हुई- किसान

किसान ने यह बात भी दोहराई कि उसने ना तो कोई कर्ज लिया है और ना ही उसकी जमीन नीलाम हुई है। किसान की आपत्ति सामने आने के बाद राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने किसान को मिलने के लिए बुलवाया। किसान ने सीएम से अपील की कि मेरे पास 200 बीघा जमीन है। मैंने कभी कर्ज लिया ही नहीं लिया और मेरी फोटो राजस्थान भर में लगा दी गई कि मेरी जमीन नीलाम हो गई। ऐसे पोस्टर लगने से मेरी इंसल्ट हुई है।

किसान की बातों को सुनकर अशोक गहलोत ने कहा कि यही भाजपा की हकीकत है जो चुनाव के शुरू में ही इस तरह के काम कर रही है। भाजपा इसी तरह के झूठ को चेहरा बनाएगी और यही माधोराम का चेहरा होगा, जिसपर भाजपा चुनाव लड़ेगी। किसान से मुलाकात का वीडियो सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर पर शेयर कर भाजपा पर हमला बोला है। सीएम ने ट्वीट किया, ‘हमारे किसान को क्यों किया बदनाम, भाजपा से पूछ रहा पूरा राजस्थान।’

इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘गहलोत जी, आपके कुशासन में 19000 से अधिक किसानों की जमीनें नीलाम हुई हैं और ये वो सच है जिसे आप झुठला नहीं सकते। अब आपके झूठ और कुशासन को नहीं सहेगा राजस्थान!’ इसके साथ ही बीजेपी ने अपने प्रेस कॉफ्रेंस में कुछ ऐसे किसानों को लेकर आई, जिनकी जमीन नीलाम होने की कगार पर है। वहीं कर्ज माफी को लेकर भी कुछ किसान सवाल उठाते नजर आ आए।

वहीं सीएम अशोक गहलोत ने किसान को भरोसा दिलाया है कि उसका पोस्टर वह हटवा देंगे। किसान ने सीएम से यह भी कहा था कि हम एक जगह चाय पीने गए तो चायवाले ने कहा कि तुम्हारी जमीन नीलाम हो गई है, पहले पैसे दे दो। सीएम ने इस पर कहा कि मतलब लोगों का भरोसा आप से उठ गया है। इस पर किसान ने कहा कि बिल्कुल विश्वास खत्म हो गया। गांव में तो लोगों का हम से भरोसा खत्म हो गया। गांव वालों का कहना है कि हम कर्ज में है।