उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी के बीच का तनाव अब कोर्ट पहुंच गया है। लंबे समय से ये खबरें आ रही थीं कि उन दोनों के बीच रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब दोनों के मामले में दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट के पारिवारिक न्यायलय में सुनवाई होनी है। ऐसे में राजा भैया का एक पुराना वीडियो चर्चा में है। जिसमें वह पत्नी को लेकर पूछे गए कई सवालों के जवाब दे रहे हैं।
क्या राजा भैया ने की थी लव मैरिज?
एक न्यूज़ चनैल से बात कर रहे राजा भैया से सवाल किया था कि आपने लव मैरिज या की थी या परिवार की पसंद पर? इसके जवाब में राजा भैया ने कहा था,’उनकी शादी परिवार के कहने पर हुई थी, माता-पिता ने ही लड़की पसंद की थी। जिसके बाद राजा भैया से रिपोर्टर ने पूछा था कि जब शादी के बाद आपकी पत्नी भानवी सिंह यहां आई थीं तो उन्हें आपसे डर लगता है या आपसे कुछ बातें कहने में संकोच करती थी?
राजा भैया से डार्थी थीं उनकी पत्नी?
इसके जवाब में राजा भैया ने कहा था कि कहीं कोई डरने के बात नहीं है, एक सामान्य रिश्ते की तरह हमारे भी रिश्ते की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद राजा भैया ने मजाक भरे लहजे में कहा था,’आप कोई तगड़ी इमेज लेकर आईं है कि सब हमसे डरते हैं, वैसे कोई कहे या नहीं लेकिन पत्नियों के प्रकोप से सभी पीड़ित हैं। कोई इस बता को जाहिर कर देता है और कुछ लोग छुपा रखते हैं।’
कौन हैं भानवी सिंह?
राजा भैया की शादी साल 1995 में बस्ती राजघराने की भानवी सिंह के साथ हुई थी। भानवी सिंह बस्ती के छोटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की तीसरी बेटी भानवी सिंह हैं। भानवी कुमारी की शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थी। आगे की पढ़ाई भानवी कुमारी ने लखनऊ से पढ़ाई की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि राजा भैया और भानवी कुमारी के दो बेटे और दो बेटियां हैं, बेटे का नाम शिवराज और बृजराज हैं और दो बेटियां जिनका नाम राघवी और बृजेश्वरी है। वहीं, राजा भैया और भानवी कुमारी सिंह के रिश्ते में तल्खी की सबसे बड़ी वजह एक FIR बताई जा रही है। गौरतलब है कि भानवी कुमारी ने हाल में ही राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दिल्ली के EOW थाने में FIR दर्ज करा दी थी।