प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पिछले दिनों सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की एक तस्वीर साझा की थी। जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर सकती है।

मुलायम से हुई इस मुलाकात को लेकर आज तक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर चित्रा त्रिपाठी ने राजा भैया से पूछा – सपा संरक्षक से मुलाकात होने पर क्या बात हुई? क्या 2022 के चुनाव में आप समाजवादी पार्टी के साथ आगे बढ़ेंगे? इस सवाल पर राजा भैया ने कहा, ” कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों से उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी। हमारे जन्मदिन पर उनका हमेशा फोन आता रहा है। इसके अलावा त्योहारों पर भी उनका फोन आता है।”

राजा भैया ने आगे बताया – नेताजी ( मुलायम सिंह यादव) के व्यक्तित्व को चाहने वाले लोग पार्टी के बाहर भी हैं। जो उनका सम्मान करते हैं और उनके शुभचिंतक भी हैं। कौन मानेगा की चुनाव के 2 महीने पहले व्यक्तिगत मुलाकात करने आप गए थे? इसके जवाब में राजा भैया ने कहा कि उनके जन्मदिन पर मैं बाहर था इसलिए नहीं पहुंच पाया था। उसके 2 दिन बाद मैं उनसे मिलने गया।

अखिलेश यादव से कड़वाहट के बाद पहली बार मुलायम सिंह यादव से मिले राजा भैया, यूं बयां की भावनाएं

रिपोर्टर ने पूछा – मुलायम सिंह ने आपके कान में धीरे से कहा नहीं कि अखिलेश यादव के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ लो? इस पर राजा भैया ने कहा कि उन्होंने केवल पारिवारिक हालचाल लिया, इस बात से बेहद प्रसन्न हुई है कि मैं उनसे मुलाकात करने के लिए गया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे योगी की देन है या अखिलेश यादव की? राजा भैया ने इस सवाल के जवाब में कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे योगी सरकार द्वारा बनाई गई है।

राजा भैया ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे मायावती ने बनवाया था, जिसका उद्घाटन अखिलेश सरकार में किया गया था। आगरा एक्सप्रेसवे अखिलेश यादव ने बनवाया था। इस समय मंदिर की सियासत भी खूब चल रही है। क्या राजा भैया भी दिखाना चाहते हैं कि वह पूजा पाठ करने में रुचि रखते हैं? इस सवाल पर राजा भैया ने कहा, ” किसी भी भक्त को यह बिल्कुल भी नहीं दिखाना चाहिए क्योंकि यह आस्था का विषय है। यह प्रदर्शन का विषय नहीं है।”