पिछले दिनों दिल्ली एनसीआर में जबरदस्त बारिश हुई और इस बारिश से दिल्ली सरकार के तमाम दावों की पोल भी खुल गई। दिल्ली के कई इलाके बारिश में डूब गये। गुरुग्राम और नॉएडा में भी जलजमाव देखने के मिला। हालांकि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का सरकारी घर भी बारिश के पानी डूब गया तो सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं।
निरीक्षण करने निकली मंत्री, घर में घुसा पानी
बारिश से बेहाल हुई दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव हुआ। आतिशी जलजमाव वाले इलाकों का निरीक्षण करने निकल पड़ीं लेकिन उनके ही घर में और बंगले में पानी घुसने से सोशल मीडिया पर लोगों को बैठे-बिठाए कटाक्ष करने का मौका मिल गया। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने बारिश के पानी में डूबे दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी का घर का वीडियो शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@PavanKaushik3 यूजर ने लिखा, ‘जिनसे अपना घर तक तो संभल नहीं रहा, वो सुबह से शाम दिल्ली चमकाने की बात करते रहते हैं। इनकी पोलपट्टी सब खुल चुकी है। यह पब्लिक है यह सब जानती है।’ सुशील पाण्डेय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार केजरीवाल ने अपना झीलों वाला वादा निभा ही दिया। हम सभी दिल्ली वाले आपको बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।’
प्रवीण शंकर ने लिखा, ‘दिल्ली सरकार की PWD मंत्री सुश्री आतिशी का घर ही जलमग्न हो, उस सरकार से जनता राहत की क्या उम्मीद रखे? मथुरा रोड़, जहां सुश्री आतिशी रहती हैं उस पूरी सड़क का इसी वर्ष PWD ने पुनर्निर्माण किया है। यह डूबा बंगला अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है।’ दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में आम जनता तो त्राहिमाम है ही। दिल्ली की मंत्री आतिशी जी के घर का हाल देख लीजिए। जिस राज्य का राजा ही अपना घर नही बचा पा रहे, वो प्रजा की क्या रक्षा करेंगे।’
बता दें कि बारिश के बाद हुए जलजमाव पर दिल्ली सीएम अरिवंद केजरीवाल ने भी प्रतिकिया दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
वहीं जलजमाव की स्थिति का निरीक्षण करने बाद आतिशी ने कहा कि बारिश ने दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतनी मूसलाधार बारिश के कारण पंपिंग स्टेशन होने के बावजूद रिंग-रोड पर ITO के पास पानी भर गया। अधिकारियों के साथ जलजमाव के बीच स्थिति का जायजा लिया, साथ ही यहाँ मोबाइल पंप की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि जल-निकासी तुरंत हो सके।
