राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हुआ। हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने के बाद लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2022-23 का बजट प्रस्तुत करेंगी। बजट सत्र के पहले ही दिन संसद से कई तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों की खूब चर्चा हो रही है।
संसद के बजट सत्र के दौरान पहली दिलचस्प तस्वीर सामने आई, जिसमें राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी समेत कुछ अन्य नेता दिखाई दे रहे हैं। राहुल गांधी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल से बात करने में लगे थे और स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के पास खड़ी थीं। हालांकि स्मृति ईरानी की नजरें उसी तरफ थीं, जिस तरफ राहुल गांधी खड़े थे। इसके कुछ देर बाद दोनों की नजरें टकराईं लेकिन बिना कोई रिएक्शन दिए दोनों आगे बढ़ निकले।
अब सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं। स्वामी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि स्मृति मैडम को रोजगार किसके कारण मिला, वो कारण आज़ खुद सामने खड़ा था। मैडम आंखों ही आंखों से रोजगार देने के लिए धन्यवाद बोल रही थीं। आनंद मोहन पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि वायनाड भगा कर मन नहीं भरा, क्या अब संसद से भगाने का इरादा है?
एनजे नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि ये वही वाली दीदी हैं न, जिन्होंने मुझे अमेठी से पलायन करने पर मजबूर कर दिया था, क्या अब केरल से भी पलायन कराएंगी? एमडी वारिश नाम के यूजर ने लिखा कि स्मृति ईरानी कह रही हैं कि मुझसे नहीं संभल रहा अमेठी, अगली बार तुम संभाल लेना। मैं सीरियल करने वापस जा रही हूं। हेमेंद्र मालवीय ने लिखा कि आज स्मृति ईरानी को किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ी….यहां राहुल गांधी आए क्या?
बता दें कि स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा चुनाव में मात दी थी। हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव के वक्त राहुल गांधी ने दो सीटों से नामांकन किया था। फिलहाल वह केरल के वायनाड सीट लोकसभा सांसद हैं।
इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में स्मृति ईरानी, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के साथ दिखाई दे रही हैं। स्मृति ईरानी मुलायम सिंह से पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं और आगे बढ़कर सीढ़ियों से नीचे उतरती दिखाई दे रही हैं।
यूपी चुनाव के चलते जहां एक तरफ बीजेपी, समाजवादी पार्टी पर तीखे हमले कर रही है, वहीं दूसरी तरफ स्मृति ईरानी ने जिस तरह सपा के संस्थापक ,मुलायम सिंह यादव से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया है, उसकी खूब तारीफ हो रही है।