राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं और लगातार यात्रा कर रहे हैं। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तेलंगाना में पारम्परिक नृत्य करते राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त तेलंगाना में हैं। राहुल गांधी ने ट्विटर पर जो वीडियो साझा किया उसमें वह राज्य में आदिवासी समुदायों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आप नेता नरेश बालियान ने राहुल गांधी पर तंज कसा है।
राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो
तेलंगाना में राहुल गांधी ने आदिवासियों के साथ एक प्राचीन नृत्य रूप “कोम्मू कोया” में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने एक आदिवासी टोपी भी पहनी हुई थी। वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “आदिवासी हमारी कालातीत संस्कृतियों और विविधता के भंडार हैं। कोम्मू कोया आदिवासी नर्तकियों के साथ डांस करना अच्छा लगा। उनकी कला उनके मूल्यों को व्यक्त करती है, जिसे हमें सीखना और संरक्षित करना चाहिए।”
आप नेता ने की खिंचाई
नरेश बालियान ने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान इनकी सरकार है, जहां बेटियां स्टांप पर बेची जा रही हैं, गैंगरेप हो रहे हैं, इधर ये महोदय पूरा भारत दर्शन का आनंद ले रहे हैं। इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता की देश में क्या हो रहा है। ये अपनी दुनिया में मस्त है, एंजॉय कर रहे हैं फिर कहते है कि हमें लोग सीरियस नहीं लेते। राजेश साहू नाम के यूजर ने लिखा कि जिन्हें लोग सीरियस ले रहे थे वो नोटों पर फोटो बदलवाने के मिशन में जुट गए हैं।
प्रणव मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि नरेश जी, इधर पंजाब से दिल्ली धुआँ-धुआँ है और महोदय गुजरात में पूछ रहे हैं कि गुजरात का अगला सीएम कौन होना चाहिए? दिल्ली में लोगों का दम घुट रहा और इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। @Hemrajeditorji यूजर ने लिखा कि ये ही राजनीति बदलने तो आप आए थे ना, तो क्या कर रहे हैं? दिल्ली की जो दुर्गति हो रही है उस पर काम करने की जगह दूसरों की यात्रा पर ज्ञान दे रहे हैं।
@PawanPandeyNota यूजर ने लिखा कि कांग्रेस कुछ भी कर ले लेकिन जब तक विचारधारा स्पष्ट नही करेंगे। इस पार्टी का कुछ नहीं हो सकता। राहुल गांधी जी दुनिया को नहीं तो कम से कम अपने दादा जी पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी को ही पढ़ लेते तो भी इस पार्टी को सही दिशा देते। एक यूजर ने लिखा कि अभी गाली दे रहे हो पर बाद में देखते हैं कि कौन गुजरात में बच्चों की कसम खा कर कांग्रेस से हाथ मिलाकर सरकार बनाएगा।