कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पहुंच गई है। यहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस (Fitness) पर बात की। अपनी दिनचर्या की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं जितनी तेज सुबह 6 बजे चलता हूं, उससे तेज रात 8 बजे चलता हूं। कांग्रेस सांसद का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। जिसपर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने दिया ऐसा बयान

इस वायरल वीडियो में राहुल गांधी कह रहें हैं,”भाइयों अभी कमलनाथ जी ने मुझसे पूछा राहुल तुम थके नहीं हो क्या? भाइयों और बहनों मेरा चेहरा थका हुआ दिख रहा है। मैं दो हजार किलोमीटर चला हूं, दो हजार। कोई थकान नहीं, एक सेकेंड की थकान नहीं, मैं आपको बता रहा हूं। सुबह उठता हूं चलना शुरू करता हूं। मैं जितनी आसानी से सुबह 6 बजे चलता हूं, उससे तेज रात को आठ बजे चलता हूं। यह क्यों हो रहा है, अजीब सी बात है, दो हजार किलोमीटर चल चुका हूं।” वहीं राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मिमिक्री करते हुए,”भाइयों, बहनों और मित्रों” कहने लगते हैं। जिसपर जनता जिंदाबाद के नारे लगाने लगती है।

सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर किया वीडियो

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा,”राहुल गांधी, आप रॉकस्टार बॉस हैं। कृपया आखिर तक सुनो।” कांग्रेस नेता श्रीनीवास बीवी ने कमेंट किया – भाइयों, बहनों और मित्रो। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कुछ लोग राहुल के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूज़र्स चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहे हैं।

लोगों के रिएक्शन

शैलेश नाम के एक यूज़र ने लिखा,”भाई मित्रों क्यों? ये तो नरेंद्र मोदी वाला डायलॉग है?” सूरज त्रिपाठी नाम एक यूज़र ने कमेंट किया कि देखो कितना तेज चलते हो ये नहीं पता, लेकिन अगर कांग्रेस ठग पार्टी को खत्म करने में योग दान देगी तो भारत की सेवा करेगी। अगर ठग पार्टी बढ़ी तो जो पंजाब में हुआ वही पूरे देश में करेगी। इसलिए गुजरात में चलो अभी 1 दिसंबर तक कहीं और नहीं। आशीष शुक्ला नाम के एक यूज़र द्वारा पूछा गया – सुबह के मुकाबले रात में तेज चलते हो, हमें भी दवा का नाम बताओ न?

नागेंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि ऐसे ही लगे रहो, एक दिन मेहनत रंग जरूर लाएगी। अनुवभव नाम एक ट्विटर यूज़र ने कमेंट किया कि क्या गजब का अंदाज है, कोई चुनाव जीतो या नहीं लेकिन जनता का दिल जरूर जीत लिया है।