मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो चुकी है। कोर्ट से राहत नहीं मिली तो आखिरकार राहुल गांधी ने अपना सरकारी आवास पूरी तरह से खाली कर दिया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ट्रक सामान लेकर बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। इसी बीच कांग्रेस की तरफ एक ट्वीट किया है जिसमें कहा है कि राहुल सबके हैं और सब राहुल के।
कांग्रेस की तरफ किया ट्वीट
कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया है कि ये देश राहुल गांधी जी का घर है। राहुल जो लोगों के दिलों में बसते हैं। राहुल जिनका रिश्ता जनता से अटूट है। कोई उनमें अपना बेटा देखता है, कोई भाई, कोई अपना नेता। राहुल सबके हैं और सब राहुल के। यही कारण है आज देश कह रहा है- राहुल जी, मेरा घर-आपका घर।
सोशल मीडिया पर लोग इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
आशीष नाम के यूजर ने लिखा कि जन नेता का कोई एक घर अपना नहीं होता, उसका तो उस राज्य और देश का हर एक घर अपना ही होता है और इसीलिए तो आज देश कह रहा है- राहुल गांधी जी, मेरा घर- आपका घर। एक अन्य यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई करना चाहिए। @ChillamChilli यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी ने घर छोड़ा, सांसदी छोड़ी और अध्यक्ष पद छोड़ा, क्या वो तपस्वी नहीं है?
@rupamsarkar यूजर ने लिखा कि ये कोई खबर है कि एक अयोग्य सांसद, करदाताओं द्वारा वित्तपोषित सरकारी आवास खो रहा है, तो इसमें कौन सी बड़ी बात है? यह अफ़सोस की बात है कि जिस देश में 80 करोड़ लोगों को सरकार की मदद की ज़रूरत है और हमारे चुने हुए प्रतिनिधि फ्री में अनुलाभों और विशेषाधिकारों का आनंद लेते हैं। एक यूजर ने लिखा कि घर और सांसदी जाने से राहुल गांधी जी कमजोर नहीं हुए हैं, बल्कि अब इससे वो और मज़बूत होकर निकलेंगे। भाजपा का समय जाने वाला है।
बता दें कि दो दशकों से इस घर में रह रहे राहुल गांधी ने अपने सरकारी आवास को खाली कर इसकी चाबी अधिकारियों को सौंप दी है। खबरों की मानें तो अब वो अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रहेंगे। राहुल गांधी को 12 तुगलक रोड आवास सरकार की तरफ से आवंटित था। सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को गांधी को मानहानि का दोषी ठहराया था और दो साल की सजा सुनाई थी।
