पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद 9 अक्टूबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला और कई सवाल भी पूछा। हालांकि इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी की जुबान फिसल गई। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसका वीडियो शेयर कर कहना शुरू कर दिया कि राहुल गांधी ने चुनाव से पहले ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हार स्वीकार कर ली है।
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस को राहुल गांधी संबोधित कर रहे थे। मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम के विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान होने पर उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में सरकार जा रही है, राजस्थान में जा रही है, छत्तीसगढ़ में भी जा रही है।’ हालांकि उन्हें तत्काल अपनी गलती का एहसास हुआ।
‘मैं उल्टा बोल गया’-राहुल गांधी
राहुल गांधी को कुछ लोगों ने टोका तो उन्हें तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कहा, ‘मैं उल्टा बोल गया…आपने (पत्रकार) मुझे भ्रमित कर दिया।’ इसके बाद राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि अभी होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करने वाली है।
बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं
इधर राहुल गांधी जुबान फिसली उधर भाजपा के नेताओं ने इस वीडियो को शेयर कर तंज कसना शुरू कर दिया। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने ट्वीट किया, ‘”राजस्थान में भी सरकार जा रही है छत्तीसगढ़ में भी जा रही है” राहुल गांधी दिल तो बच्चा है जी, सच्चाई सामने आ ही जाती है।’ संबित पात्रा ने लिखा, ‘उल्टा नहीं, सच बोल दिये। राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जा रही है, भाजपा आ रही है।’
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लिखा, ‘सच बोलने के लिए धन्यवाद राहुल जी, कल का इंटरनल सर्वे आज आपकी ज़ुबान पर आ ही गया।’ भाजपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर कर लिखा गया, ‘राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जा रही है कांग्रेस सरकार!’ महावीर नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘राहुल गांधी का ये बयान 3 दिसंबर चुनाव नतीजों के दौरान बहुत वायरल होने वाला है, अगर कांग्रेस की इन राज्यों में हार हो गई।’
बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव एक चरण में होगा जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में सात नवंबर को मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। पांचो राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे।