विरोधी दल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का मजाक उड़ाने के लिए ‘पप्पू’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं। भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी को पप्पू कहा है। एक इंटरव्यू में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि जब ‘पप्पू’ बोला जाता है तो आपको दिल पर लगता होगा? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि नहीं, वो एक प्रोपगेंडा कैंपेन है। यह उनके दिल की बात है। इतना ही नहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Latest Interview) ने कहा उनकी दादी को आयरन लेडी से पहले लोग गूंगी गुड़िया भी कहते थे।
सोशल मीडिया पर बन रहे मीम पर क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक इंटरव्यू दे रहे हैं। राहुल गांधी से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर कई मीम बनते हैं कभी आपने पढ़ा या देखा है? इस पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Memes) ने कहा कि मैं इसकी परवाह नहीं करता। मैं नफरत नहीं करता किसी से, आप मुझे गाली दो, आप मुझे मारो लेकिन मैं नफरत नहीं करूंगा।
‘पप्पू’ कहे जाने पर बोले राहुल गांधी- ‘उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे’
राहुल गांधी से ‘पप्पू’ को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे बुरा नहीं लगता, बल्कि ये एक प्रोपगेंडा कैंपेन है। जो बोल रहा है उसके अन्दर डर है। उसकी लाइफ में कुछ नहीं हो रहा है। वो उदास है, उसके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। उसे किसी और को गाली देने की जरूरत है तो दे रहा है, मैं स्वागत कर रहा हूं, और नाम दो, मुझे अच्छे लगते हैं। मुझे छाती भी चौड़ी करने की जरूरत नहीं है।
शादी के लिए राहुल गांधी को कैसे लड़की चाहिए?
राहुल गांधी से (Iron Lady Of India) आयरन लेडी (इंदिरा गांधी) को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें गूंगी गुड़िया भी लोग कहते थे। आयरन लेडी का खिताब मिलने से पहले वहीं लोग इंदिरा जी को गूंगी गुड़िया कहते थे। राहुल गांधी से यह भी पूछा गया कि शादी करने के लिए उन्हें किस तरह की लड़की चाहिए। इस पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi Marriage) ने कहा कि ये दिलचस्प सवाल है। उस लड़की के अंदर मेरी दादी और मेरी मां के गुण होने चाहिए। इसके साथ ही राहुल गांधी ने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, राजनीति से जुड़े मुद्दे पर अपनी बात रखी।
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस वक्त दिल्ली में रुकी हुई है। नए साल के बाद 3 जनवरी को यह यात्रा दोबारा शुरू होगी। कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा कश्मीर (Kanyakumari To Kashmir) में खत्म होगी। इसी दौरान राहुल गांधी चलते-चलते तमाम लोगों को इंटरव्यू दे रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि वह इस देश को जोड़ने निकले हैं। अब तक की यात्रा में उन्हें कहीं भी नफरत नहीं दिखाई दी।