Rahul Gandhi News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिवाली के अगले दिन शुक्रवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे और उनके भांजे रेहान वाड्रा, जो कांग्रेस सांसद की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के बेटे हैं दिख रहे हैं।
दीवारों पर पेंटिंग करना सीखते नजर आ रहे
वीडियो में मामा-भांजा की जोड़ी 10 जनपथ स्थित आवास की दीवारों पर पेंटिंग करना सीखते नजर आ रही है। रायबरेली के सांसद ने एक्स पर इससे संबंधित नौ मिनट का वीडियो पोस्ट कर लिखा, “उन लोगों के साथ दिवाली जिनकी मेहनत से भारत चमकता है।”
उन्होंने लिखा, “खास लोगों के साथ एक यादगार दिवाली – मैंने पेंटर भाइयों के साथ काम करके और एक कुम्हार परिवार के साथ मिट्टी के ‘दीये’ बनाकर मनाई। मैंने उनके काम को करीब से देखा, उनके स्किल को सीखने की कोशिश की। उनकी कठिनाइयों और समस्याओं को समझा।”
राहुल गांधी ने लिखा भावुक पोस्ट
राहुल गांधी ने लिखा, “वे घर नहीं जाते। जबकि हम खुशी से त्योहार मनाते हैं, वे कुछ पैसे कमाने के लिए अपने गांव, शहर और परिवार को भूल जाते हैं। वे मिट्टी से खुशियां बनाते हैं। दूसरों के त्योहारों को रोशन करते हुए, क्या वे खुद रोशनी में रहते हैं? जो घर बनाते हैं, वे मुश्किल से अपना घर चला पाते हैं!”
राहुल गांधी ने अपनी भावनाओं का साझा करने के अलावा एक ऐसी सिस्टम का आह्वान भी किया जो लोगों को उनके स्किल के लिए उचित स्थान और उनके सामाज में योगदान के लिए पूरा सम्मान दे। गौरतलब है कि राहुल बीते कुछ साल से आम लोगों के बीच ज्यादा समय बीता रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा भी उनकी इसी कोशिश का एक हिस्सा था।
इस दौरान उन्होंने ढेर सारे आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जमीनी स्तर पर जाकर समझने की कोशिश की। ऐसा करते हुए उनके कई वीडियो सामने आए थे।